/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर, छह कंपनियों का मार्केट कैप 78,127.48 करोड़ घट गया. इन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा.
देश में सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप सामूहिक रूप से 1,71,309.28 करोड़ रुपये बढ़ गई. इनमें एचडीएफसी बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सबसे अधिक लाभ हुआ. वहीं टॉप 10 कंपनियों के समूह में छह कंपनियों का मार्केट कैप 78,127.48 करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 596.87 अंक या 0.81 फीसदी चढ़ा. सूचकांक चार अप्रैल को 74,501.73 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
टॉप 10 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी को लाभ हुआ. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान उठाना पड़ा.
किसने कराया फायदा
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 76,880.74 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,065.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी ने 49,208.48 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप 6,27,692.77 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस का मार्केट कैप 34,733.64 करोड़ रुपये बढ़कर 14,39,836.02 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 10,486.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,152.71 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले हफ्ते किसे उठाना पड़ा नुकसान
इस रूख के उलट बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हेसियत 38,462.95 करोड़ रुपये घटकर 19,75,547.68 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और आईटीसी को भी बाजार हैसियत में गिरावट का सामना करना पड़ा.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
बाजार हैसियत के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us