scorecardresearch

FPI Inflow: विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में अब तक खरीदे 57,300 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय

विदेशी निवेशकों (FPI) ने दिसंबर में अब तक शेयर बाजारों में 57,313 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. यह एक साल में उनका एक महीने में सबसे अधिक निवेश है.

विदेशी निवेशकों (FPI) ने दिसंबर में अब तक शेयर बाजारों में 57,313 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. यह एक साल में उनका एक महीने में सबसे अधिक निवेश है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
FPI Inflow in Indian stock market

इस साल भारतीय बाजार में एफपीआई का कुल निवेश 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) ने राजनीतिक स्थिरता की संभावनाओं को देखते हुए  दिसंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 57,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इसके पीछे भारत की आर्थिक वृद्धि में मजबूती दर्शाने वाले आंकड़ों और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट होने की भी अहम भूमिका रही है. इस सकारात्मक धारणा के बीच इस साल भारतीय बाजार में एफपीआई का कुल निवेश 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. 

FPI ने दिसंबर में सबसे अधिक किया निवेश

आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजार में 57,313 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. यह एक साल में उनका एक महीने में सबसे अधिक निवेश है. इससे पहले एफपीआई ने अक्टूबर में 9,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. हालांकि डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी निवेशकों ने अगस्त और सितंबर के महीनों में 39,300 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. भारतीय बाजारों में एफपीआई के मजबूत प्रवाह के लिए कई कारकों को जिम्मेदार माना जा सकता है.

Advertisment

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 70313 करोड़ बढ़ा, TCS, SBI समेत इन 7 कंपनियों ने कराया नुकसान

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि नए साल में अमेरिकी ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है और ऐसे में एफपीआई वर्ष 2024 में भारतीय बाजार में अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं. 

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के सह-निदेशक एवं शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता का माहौल और भारतीय बाजारों में व्याप्त सकारात्मक धारणा की इसमें अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिर और मजबूत अर्थव्यवस्था, कंपनियों की आमदनी में असरदार बढ़ोतरी और लगातार कई कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आकर्षित किया है.

क्रेविंग अल्फा के स्मॉलकेस मैनेजर और प्रमुख साझेदार मयंक मेहरा ने कहा, "भारतीय बाजार का इंजन बहुत तेजी से चल रहा है. अनुमान से अधिक जीडीपी वृद्धि के साथ बढ़ता विनिर्माण क्षेत्र निवेशकों के लिए एक जीवंत तस्वीर पेश करता है. 

FPI ने दिसंबर में अबतक डेट मार्केट में डाले 15,545 करोड़

बॉन्ड की बात करें तो इस महीने 22 दिसंबर तक एफपीआई ने भारतीय डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में 15,545 करोड़ रुपये डाले. इसके पहले नवंबर में 14,860 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. एफपीआई ने सर्वाधिक निवेश वित्तीय सेवा क्षेत्र में किया है जबकि वाहन, पूंजीगत सामान और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी उन्होंने दिलचस्पी दिखाई.




Fpi