scorecardresearch

FPI Inflows : दिसंबर में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 26,505 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय

FPI Inflows : आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दिसंबर महीने में आठ तारीख तक भारतीय इक्विटी में 26,505 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.

FPI Inflows : आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दिसंबर महीने में आठ तारीख तक भारतीय इक्विटी में 26,505 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
FPI Inflows

FPI Inflows : बॉन्ड के मामले में समीक्षाधीन अवधि के दौरान एफपीआई ने डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में 5,506 करोड़ रुपये का निवेश किया.

FPIs invest Rs 26,505 crore in equities in 1st six sessions of December : विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) ने इस महीने के पहले छह कारोबारी सत्रों में भारतीय इक्विटी बाजारों में 26,505 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसे तीन राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत और मजबूत आर्थिक आंकड़ों का असर माना जा रहा है. जानकारों का मानना है कि आगे भी एफपीआई का निवेश प्रवाह जारी रहने की संभावना है.

आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दिसंबर महीने में आठ तारीख तक भारतीय इक्विटी में 26,505 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. इसके पहले अक्टूबर में एफपीआई ने 9,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त और सितंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 39,300 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

Advertisment

Also Read : टाटा मोटर्स की कारों पर पैसे बचाने का मौका, दिसंबर में हैरियर, सफारी समेत इन गाड़ियों पर मिल रहा 1.5 लाख तक डिस्काउंट

FPI ने डेट मार्केट में डाले 5,506 करोड़

बॉन्ड के मामले में समीक्षाधीन अवधि के दौरान एफपीआई ने डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में 5,506 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके पहले नवंबर में छह साल के उच्चतम स्तर 14,860 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश आया था. विदेशी निवेशकों ने इस साल अब तक इक्विटी बाजारों में 1.31 लाख करोड़ रुपये और डेट मार्केट में 55,867 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

फिडेलफोलियो इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक किसलय उपाध्याय ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एफपीआई प्रवाह को तेजी देने में अहम भूमिका निभाई क्योंकि इससे आगे चलकर राजनीतिक स्थिरता का संकेत मिलता है. 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे भी एफपीआई का निवेश प्रवाह जारी रहने की संभावना है. विजयकुमार ने कहा, '2024 के आम चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता रहने के संकेत, भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि की रफ्तार, मुद्रास्फीति में गिरावट, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में लगातार कमी और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी ने हालात को भारत के पक्ष में बदल दिया है.'

Also Read : छत्तीसगढ़ में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस होगा खत्म

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के सह निदेशक- शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगले साल की पहली तिमाही से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिया है जो ब्याज दर में तेजी का दौर खत्म होने का इशारा करता है. रुख में इस बदलाव से अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है.

इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट ने विदेशी निवेशकों को भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश के लिए प्रेरित किया है. एफपीआई अग्रणी बैंकों को लेकर फिर से खरीदार बन गए हैं जहां पहले वे बिकवाल बने हुए थे. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, वाहन और पूंजीगत उत्पाद खंडों की बड़ी कंपनियों में भी खरीदारी देखी जा रही है.

Fpi Investments