/financial-express-hindi/media/media_files/Clr2HRkGivWR8kXGRoaR.jpg)
मार्च 2025 में अबतक विदेशी निवेशकों ने बान्ड बाजार में 10,955 करोड़ रुपये डाले. (Image : FE File)
FPI outflows: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) के बिकवाली यानी ऑउटफ्लो में कमी नजर रही है. पिछले हफ्ते उन्होंने 1,794 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो कि पहले के मुकाबले काफी कम है. विदेशी निवेशकों के रुख यह बदलाव वैश्विक चिंताएं कम होने और रूस-यूक्रेन संघर्ष में कमी की उम्मीद के बीच आया है. हालांकि, यह एफपीआई की बिकवाली का 15वां सप्ताह रहा. लेकिन अच्छी बात यह है कि पिछले सप्ताह में विदेशी निवेश दो बार खरीदार बने, यानी उन्होंने भारतीय शेयर खरीदे. पीटीआई-भाषा के मुताबिक उन्होंने 21 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में 3,181 करोड़ रुपये और 19 मार्च को 710 करोड़ रुपये निवेश किए.
शेयर बाजार में FPI की बिकवाली थमती नजर आई
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 21 मार्च को खत्म कारोबारी सप्ताह में 1,794 करोड़ रुपये (19.4 करोड़ डॉलर) के शेयर बेचे हैं. इससे पहले 10 से 13 फरवरी के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों से 30,015 करोड़ रुपये निकाले थे. विदेशी निवेशकों के रुख में बदलाव के बावजूद मार्च में उनकी बिकवाली 31,719 करोड़ रुपये रही है. इससे पहले फरवरी में उन्होंने 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 2025 के लिए कुल एफपीआई निकासी अब 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
विदेशी निवेशकों का मार्च में बॉन्ड मार्केट की ओर दिखा झुकाव
वहीं मार्च महीने के दौरान विदेशी निवेशकों का बान्ड बाजार की ओर झुकाव जारी है. इस महीने 21 मार्च तक मार्च उन्होंने बान्ड बाजार में कुल 10,955 करोड़ रुपये डाले हैं. ऐसे माना जा रहा है कि विदेशी ने अपनी निवेश रणनीति में बदलाव किया है और अब वे शेयरों (equities) के बजाय बान्ड (debt instruments) में निवेश कर रहे हैं. यह बदलाव बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण हो रहा है, जिससे निवेशक अब ज्यादा सुरक्षित और स्थिर निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं.
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा- आगे चलकर एफपीआई का सतर्क रुख कायम रहेगा. वे अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर रुख, भू-राजनीतिक घटनाक्रमों, आर्थिक परिदृश्य पर कुछ स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘ एफपीआई की बिकवाली में हालिया उलटफेर ने बाजार की धारणा को बेहतर बनाया है, जिससे 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में बाजार में तेजी आई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us