scorecardresearch

Market Outlook: टैरिफ अपडेट, ग्लोबल ट्रेंड, FII की गतिविधियों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

सप्ताह के दौरान बाजार में तेजी निवेशकों की धारणा में सुधार, विदेशी पूंजी प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक घटनाक्रमों से आई है. (Image: FE File)

Market Outlook this week: ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया. बेंचमार्क इंडेक्स 4% से ज्यादा बढ़ गए. इसकी वजह निवेशकों का भरोसा बढ़ना, विदेशी निवेश और पॉजिटिव वैश्विक घटनाक्रम रहा.

एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि आकर्षक वैल्यूएशन और आर्थिक पुनरुद्धार के संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों (FII) के भारतीय बाजार में लौटने के कारण यह तेजी जारी रहेगी.’’ निवेशकों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख और वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम पर भी रहेगी.

Advertisment

Also read : Market Cap: ICICI Bank, Airtel समेत इन 9 कंपनियों का वैल्यूएशन 3.06 लाख करोड़ बढ़ा, किसने कराया नुकसान?

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा - घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख आर्थिक घटनाक्रम नहीं होने की वजह से सभी का ध्यान मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान और एफआईआई की गतिविधियों पर रहेगा. वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी बाजारों पर सभी की निगाह रहेगी. टैरिफ से जुड़े अपडेट और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे. हालांकि, तेज गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में अस्थायी राहत देखने को मिली है, लेकिन मिले-जुले संकेतों से आने वाले सत्रों में संभावित रूप से कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Also read : Price Hike: मारुति, हुंडई, महिंद्रा से लेकर BMW तक, अप्रैल में महंगी हो जाएंगी कारें, किसकी कितनी बढ़ेगी कीमत और वजह?

पिछले सप्ताह, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,076.6 अंक या 4.16 फीसदी चढ़ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 953.2 अंक या 4.25 फीसदी के लाभ में रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा - घरेलू बाजार ने लगातार सुधार के साथ सप्ताह का समापन किया है. रिस्क फ्री रेट में प्रत्याशित कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार की वजह से उभरते बाजारों में निवेश प्रवाह लौट रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली अब कम हो गया है और वे शुद्ध लिवाल बन गए हैं. इससे घरेलू बाजार की धारणा में सुधार हुआ है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरूवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. शुक्रवार को भी एफआईआई शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Market Outlook