scorecardresearch

FPI का भारतीय शेयर्स में निवेश का सिलसिला लगातार चौथे महीने जारी, जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने डाले 16,405 करोड़ रुपये

FPI: एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपये का निवेश किया.

FPI: एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपये का निवेश किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI-in-June 2023

FPI: शेयर्स के अलावा विदेशी निवेशकों ने जून में अब तक डेट मार्केट या बॉन्ड बाजार में 550 करोड़ रुपये डाले.

FPIs Stay Glued to Indian Equities, infuse Rs 16405 crore in June so far: विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला जून में लगातार चौथे महीने जारी है. देश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और सकारात्मक वृद्धि परिदृश्य के बीच जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 16,405 करोड़ रुपये का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था. अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे. इससे पहले जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी.

Advertisment

Also Read: JEE Advanced 2023 एग्जाम के नतीजे जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड और रैंक

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वित्तीय सलाहकार कंपनी क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा कि मौजूदा निवेश के रुझान को देखते हुए उम्मीद है कि एफपीआई की रुचि पूरे जून महीने में भारतीय बाजारों के प्रति बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुधार, कंपनियों की सकारात्मक आय और अनुकूल नीतिगत माहौल की वजह से एफपीआई का भारतीय बाजारों में सकारात्मक प्रवाह जारी रहेगा.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय बाजार लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं जिसकी वजह से मूल्यांकन को लेकर चिंता पैदा हो सकती है. इसके अलावा सख्त नियामकीय नियमों की वजह से भी भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है.

एफपीआई ने डेट मार्केट में डाले 550 करोड़ रुपये

आंकड़ों के मुताबिक, एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपये का निवेश किया. शेयर्स के अलावा एफपीआई ने एक से 16 जून के दौरान डेट मार्केट या बॉन्ड बाजार में भी 550 करोड़ रुपये डाले. इस साल यानी 2023 में अबतक विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों में 45,600 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. वहीं बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 8,100 करोड़ रुपये रहा है.

Stock Markets Fpis Investments Stock Market Fpi