/financial-express-hindi/media/media_files/zts4U4OwDKPAJXFHYTRC.jpg)
Gautam Adani in 100 billion dollar list: गौतम अडानी 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने के बावजूद 2022 में हासिल की गई अपनी सबसे ऊंची नेटवर्थ से करीब 50 अरब डॉलर पीछे हैं. (File Photo : Reuters)
Gautam Adani in 100 billion dollar club again : देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. वे इस लिस्ट में एक बार दूसरे नंबर तक पहुंच चुके हैं, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगे आरोपों के बाद उनकी नेटवर्थ काफी गिर गई थी. लेकिन अब करीब एक साल बाद उन्होंने फिर से दुनिया के उन अमीरों की सूची में जगह बना ली है, जिनकी नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) कही जाने वाली दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की इस सूची में गौतम अडानी (Gautam Adani) बुधवार को 12वें नंबर पर पहुंच गए. देश के एक और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में उनसे ठीक ऊपर यानी 11वें पायदान पर मौजूद हैं. इस उछाल के बावजूद अडानी 2022 में हासिल की गई अपनी सबसे ऊंची नेटवर्थ से अब भी करीब 50 अरब डॉलर नीचे हैं.
एक दिन में 2.73 अरब डॉलर बढ़ी दौलत
लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ अभी करीब 101 अरब डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 108 अरब डॉलर बताई गई है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली. यह तेजी कंपनी के पिछले सप्ताह सामने आए बेहतर नतीजों के बाद से देखने को मिल रही है. जिसके चलते बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक ही दिन के भीतर 2.73 अरब डॉलर का इजाफा हो गया और वे करीब एक साल के अंतराल के बाद फिर से सौ अरब डॉलर से ज्यादा दौलत वाले रईसों में शामिल हो गए. मुकेश अंबानी की दौलत में भी बुधवार को 1.01 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुआ था नुकसान
साल 2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह (Adani Group) पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पूरे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों भारी गिरावट देखने को मिली थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से पिछले साल तो एक समय ऐसा भी आया था, जब गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 80 अरब डॉलर गिरकर 37.7 अरब डॉलर तक आ गयी थी. लेकिन अडानी ग्रुप लगातार तमाम आरोपों को गलत बताता रहा. इन आरोपों की जांच सेबी ने शुरू की और मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा. लेकिन अडानी ग्रुप के खिलाफ किसी भी स्तर पर कुछ भी साबित नहीं हुआ, जिसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार रिकवरी देखने को मिली है. इसी का नतीजा है कि गौतम अडानी एक बार फिर से सौ अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले रईसों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. इस लिस्ट में अभी एलन मस्क (Elon Musk) 205 अरब डॉलर की दौलत के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 196 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.