/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/17/ipo-this-week-ai-image-2025-08-17-13-07-45.jpg)
GK Energy IPO: जीके एनर्जी आईपीओ के जरिए 465 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. (AI Image)
GK Energy IPO: सोलर एनर्जी से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी के आईपीओ में आज से सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुकी है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का प्लान आइपीओ के जरिए 465 करोड़ रुपये जुटाने का है. आज से ओपन हुआ आईपीओ 23 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेश्कों के लिए ये इश्यू गुरू से ही खुला है.
GK Energy IPO: GMP 25% के पार
आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले जीके एनर्जी आईपीओ को लेकर अनलिस्टेड ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज नजर आ रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 153 रुपये के लिहाज से करीब 25 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक 153 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में लगभग 190 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
GK Energy IPO : किसके लिए कितना रिजर्व
50% हिस्सा : क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व
35% हिस्सा : रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रिजर्व.
15% हिस्सा : नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व.
मिनिमम इनवेस्टमेंट
जीके एनर्जी के आईपीओ में एक लॉट में 98 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 98 शेयर ही खरीदने होंगे और इसके मल्टीपल में ही बोली लगानी होगी. अपर प्राइस के आधार पर रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,994 रुपये प्रति लॉट है. इस आईपीओ में एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक खरीद सकता है.
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLMs) हैं : IIFL Capital Services और HDFC Bank. IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India को बनाया गया है.
आईपीओ के बारे में
पुणे स्थित कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 65 करोड़ रुपये की 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. इस तरह कुल इश्यू का साइज 465 करोड़ रुपये हो जाता है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 322.5 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंसिंग के लिए और शेष राशि का सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
कंपनी के बारे में
यह कंपनी सोलर एनर्जी चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और उसे चालू करना (ईपीसी) जैसी सेवाओं की भारत की सबसे बड़ी प्रदाता है. यह किसानों को सोलर एनर्जी चालित पंप प्रणालियों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, संयोजन और स्थापना, परीक्षण, उसे चालू करना और रखरखाव के लिए संपूर्ण एकल सोर्स सॉल्यूशन प्रदान करती है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.