scorecardresearch

Saatvik Green Energy IPO : खुल गया 900 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने कहा बन सकता है मुनाफे का सौदा

Saatvik Green Energy IPO GMP, Subscription : सात्विक ग्रीन एनर्जी का IPO आज शुक्रवार यानी 19 सितंबर 2025 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Saatvik Green Energy IPO GMP, Subscription : सात्विक ग्रीन एनर्जी का IPO आज शुक्रवार यानी 19 सितंबर 2025 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anand Rathi IPO, आनंद राठी , Anand Rathi IPO Share Allotment Today, Anand Rathi IPO Final Subscription, Anand Rathi IPO 2025, Why brokers like Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO Stock Market Listing Date, Anand Rathi Share & Stock Brokers Latest GMP, Anand Rathi Listing Prediction

IPO Alert : सात्विक का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बेस, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे सोलर स्टेट्स के करीब होना और मजबूत एक्सपोर्ट्स इसकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं. (Pixabay)

Subscribe or Avoia Saatvik Green Energy IPO : सात्विक ग्रीन एनर्जी का IPO आज शुक्रवार यानी 19 सितंबर 2025 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर तय की है. निवेशक कम से कम 32 शेयर और उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं. यह इश्यू मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को बंद होगा. 26 सितंबर को कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट (stock market listing) होंगे.

कंपनी इस IPO से कुल 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे और 200 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक ओएफएस (OFS) के जरिए बेचेंगे. आईपीओ के पहले दिन इसकाि जीएमपी 66 रुपये है, जो अपर प्राइस बैंड 465 रुपये के लिहाज से 14% है.

Advertisment

NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्‍या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्‍यूट्रल रेटिंग

SBI Securities

रेटिंग: सब्सक्राइब

ब्रोकरेज का कहना है कि सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत की प्रमुख सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 4.8 GW है. आगे चलकर कंपनी ओडिशा में एक इंटीग्रेटेड सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली है, जिसकी सेल उत्पादन क्षमता 4.8 GW और मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 4 GW होगी. यह FY26 तक शुरू होने की उम्मीद है.

सात्विक ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन FY25 P/E 27.6 गुना पर है. FY23-FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू, EBITDA और PAT 88%, 365% और 572% CAGR से बढ़े हैं, जो मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाता है. इसलिए निवेशकों को IPO सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है.

आनंद राठी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर फिक्स, 23 सितंबर को खुलेगा 745 करोड़ का इश्यू

Arihant Capital Markets

रेटिंग: लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत ग्रोथ का सहारा है इसका डायवर्सिफाइड और बड़े ग्राहकों का बेस, जिसमें JSW Neo Energy, Shree Cement और SJVN Green Energy जैसे बड़े नाम शामिल हैं. केवल इसके टॉप 5 ग्राहक ही FY25 की रेवेन्यू का 44% योगदान देते हैं.

कंपनी की प्रमुख ताकतों में इंटीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग और EPC क्षमता, बड़ी और वैश्विक कंपनियों से मजबूत रिश्ते, भारत, नॉर्थ अमेरिका, अफ्रीका और साउथ एशिया में मौजूदगी है. इसका मजबूत ऑर्डर बुक है. वैल्यूएशन FY25 EPS 16.8 रुपये के आधार पर 27.6 गुना P/E पर है. 

रेखा झुनझुनवाला की पसंद का ये बैंक स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस

KR Choksey Finserv

रेटिंग: सब्सक्राइब

ब्रोकरेज का कहना है कि सात्विक का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बेस, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे सोलर स्टेट्स के करीब होना और मजबूत एक्सपोर्ट्स इसकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं. FY23-FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 88.3% CAGR और EBITDA 364.5% CAGR से बढ़ी है. इसका कारण मार्जिन में सुधार और ऑपरेटिंग लीवरेज है.

सात्विक का IPO वैल्यूएशन 20 गुना TTM EV/EBITDA पर है, जबकि इसके भारतीय प्रतिस्पर्धी औसतन 28 गुना पर ट्रेड हो रहे हैं. यानी यह शेयर सही कीमत पर है. केआर चोकसे का मानना है कि ओडिशा प्लांट शुरू होने के बाद मार्जिन और बेहतर होंगे, इसलिए IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है.

Banking Stocks : मोतीलाल ओसवाल के टॉप 4 बैंकिंग स्टॉक, लिस्ट में SBI, HDFC Bank समेत ये नाम हैं शामिल

कहां होगा फंड का इस्तेमाल 

आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपनी सहायक कंपनियों में निवेश करने, उनके कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी. 2015 में शुरू हुई सात्विक ग्रीन एनर्जी सोलर मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी है और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं भी देती है. इनके पास सोलर मॉड्यूल प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो है, जिन्हें ऐसी टेक्नोलॉजी से बनाया जाता है जो ऊर्जा का नुकसान कम करती हैं और एफिशिएंसी बढ़ाती हैं.

IPO आवंटन (IPO Allocation)

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50% शेयर आरक्षित हैं.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए 15% शेयर आरक्षित हैं.

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% शेयर आरक्षित हैं.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.

stock market listing Ipo