/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/YVlamMHWbMhAd8ueF1dF.jpg)
Global Surfaces के IPO के तहत 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
Global Surfaces IPO Subscription Day 2, Latest GMP: नेचुरल स्टोंस के प्रॉसेसिंग और इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज की मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) के आईपीओ को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. इश्यू के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 100 फीसदी से ज्यादा भर गया है. हालांकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी हल्की प्रतिक्रिया दी है. यह इश्यू निवेश के लिए 15 मार्च तक खुला रहेगा. ग्लोबल सर्फेसेज आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 155 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने 133 से 140 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.
किस हिस्से को कितना सब्सक्रिप्शन
Global Surfaces के IPO के तहत 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. यह अबतक 106 फीसदी भरा है. 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1 फीसदी ही भर पाया है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 104 फीसदी भरा है. ओवरआल यह इश्यू अबतक 76 फीसदी भरा है.
निवेश पर क्या है राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक मजबूत अवसर है और इसके नए प्रोडक्ट और डिजाइन ग्रोथ में सपोर्ट करेंगे और साथ ही आपरेशनन एफिसिएंसी में बढ़ोतरी करेंगे. हालांकि ब्रोकरेज की इस आईपीओ पर न्सूट्रल रेटिंग है. रेलिगेयर ब्रोकिंग का कहना है कि आईपीओ के लिए कुछ प्रमुख रिस्क हैं, मसलन रेवेन्यू के लिए कुछ ग्राहकों और जियोग्राफी (यूएस) पर बहुत ज्यादा निर्भरता. कस्टमर्स के साथ कोई लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट न होने से बिजनेस प्रभावित हो सकता है.
ग्रे मार्केट से क्या संकेत?
ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के लिहाज से इसमें लिस्टिंग पर 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
कम से कम कितना निवेश जरूरी
Global Surfaces के IPO का साइज 155 करोड़ रुपये का है. इसमें 8,520,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 2,550,000 शेयर बेचे जाएंगे. फैस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. 25.5 लाख शेयर प्रमोटर मयंक शाह और श्वेता शाह ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर बेच रहे हैं. इसमें 1 लॉट में 100 शेयर होंगे. इस लिहाज से कम से 14,000 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. यानी अधिकतम 196,000 रुपये निवेश किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तारीख
IPO खुलने की तारीख: 13 मार्च, 2023
IPO बंद होने की तारीख: 15 मार्च, 2023
शेयर अलॉटमेंट: 20 मार्च, 2023
रिफंड: 21 मार्च, 2023
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट: 22 मार्च, 2023
IPO लिस्टिंग: 23 मार्च, 2023
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम को दुबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए अपनी कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज एफजेडई में निवेश करेगी. साथ ही रकम को जनरल कॉरपोरेट कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 198 करोड़ रुपये रहा था जबकि 35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.