/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/BfhJB2JBgZHNuFqjaUys.jpg)
Stock Listing: ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है.
Global Surfaces Stocks Strategy: नेचुरल स्टोंस के प्रॉसेसिंग और इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज की मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयर प्राइस 140 रुपये तय किया था, जबकि यह 17 फीसदी प्रीमियम के साथ 163 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 23 रुपये या 17 फीसदी रिटर्न मिला है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इश्यू को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. फिलहाल अभी बाजार वोलेटाइल है, जिसके बाद भी आईपीओ ने कमाई कराई है. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए. क्या मुनाफे के बाद शेयर बेच देना चाहिए या होल्ड रखना चाहिए.
स्टॉक टिप्स: सस्ते शेयर करेंगे बड़ा कमाल, 100 रुपये से कम है कीमत, दे सकते हैं 57% तक रिटर्न
क्या करनी चाहिए फ्रेश बॉइंग
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि Global Surfaces का स्टॉक इश्यू प्राइस की तुलना में 17 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी नेचुरल स्टोंस की प्रॉसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज में है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बेहतर है. फिलहाल मौजूदा बाजार वोलेटाइल है, ऐसे में जिन्होंने अबतक शेयर नहीं खरीदे हैं, प्रीमियम पर लेने से बचें. इसके पीछे वजह यह है कि कंपनी के मार्जिन में हाल में गिरावट आई है और यह ऐसे सेग्मेंट में काम करती है, जहां प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है. कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू एक्सपोर्ट से हासिल होता है. वहीं जिन्होंने लिस्टिंग गेंस के लिए आईपीओ में पैसे लगाए थे, उन्हें इश्यू प्राइस के नीचे स्टॉप लॉस लगाकर आगे बढ़ना चाहिए.
कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव
रेलिगेयर ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक मजबूत अवसर है और इसके नए प्रोडक्ट और डिजाइन ग्रोथ में सपोर्ट करेंगे और साथ ही आपरेशनन एफिसिएंसी में बढ़ोतरी करेंगे. हालांकि ब्रोकरेज की इस आईपीओ पर न्सूट्रल रेटिंग है. रेलिगेयर ब्रोकिंग का कहना है कि आईपीओ के लिए कुछ प्रमुख रिस्क हैं, मसलन रेवेन्यू के लिए कुछ ग्राहकों और जियोग्राफी (यूएस) पर बहुत ज्यादा निर्भरता. कस्टमर्स के साथ कोई लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट न होने से बिजनेस प्रभावित हो सकता है.
निवेशकों का मिला था मजबूत रिस्पांस
Global Surfaces के IPO को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 1221 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और इसे कुल 512 फीसदी भरा था. 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह 895 फीसदी भरा था. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 3310 फीसदी भरा था.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम को दुबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए अपनी कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज एफजेडई में निवेश करेगी. साथ ही रकम को जनरल कॉरपोरेट कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 198 करोड़ रुपये रहा था जबकि 35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.