scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 61 हजार के पार, जानें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 93 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 93 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold and Silver Price Today

आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के चलते आज शुक्रवार, 14 जनवरी को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 93 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 47,005 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46,912 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

OnePlus 9RT और Buds Z2 भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें डिटेल

Advertisment

चांदी के भाव में भी तेजी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 59 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,005 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 60,946 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Clothes to get costlier: महंगे हो सकते हैं ब्रांडेड कपड़े, कीमतों में 15-20% बढ़ोतरी का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 74.16 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.19 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1,826 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही.’’

Gold Price