scorecardresearch

Gold : रिकॉर्ड रिटर्न देने के बाद सोने में आ सकती है गिरावट, शॉर्ट टर्म में ऐसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Gold Prices Movement : अप्रैल में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. गोल्ड ने अप्रैल में करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया और महीने के अंत में 70466 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. इस दौरान 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया.

Gold Prices Movement : अप्रैल में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. गोल्ड ने अप्रैल में करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया और महीने के अंत में 70466 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. इस दौरान 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best way to buy Gold on Akshaya Tritiya

Gold Investment : टेक्निकल स्टैंडप्वॉइंट से देखें तो सोने की कीमतों में हाई लेवल से कुछ गिरावट आने की आशंका दिख रही है. (Pixabay)

Gold prices : अप्रैल महीने में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. गोल्ड ने अप्रैल में करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया और महीने के अंत में 70466 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. इस दौरान इसने 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया. महीने के पहले दिन इसकी ओपनिंग 68699 रुपये पर हुई थी. जियो पॉलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों की जबरदस्त डिमांड के चलते कीमतों को सपोर्ट मिला और यह अपने पीक पर पहुंच गया. सोने की कीमतें पहले ही खासी बढ़ चुकी हैं, इसलिए शॉर्ट टर्म निवेशकों को (Gold Investment) मुनाफा कमाने के लिए सही स्ट्रैटेजी बनानी होगी.

10 हजार के बन गए 11.50 लाख, ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी रिटर्न मशीन, लॉन्च के बाद से 11427% तक रिटर्न

रिकॉर्ड हाई से कुछ नरमी

Advertisment

आज यानी 3 मई 2024 को एमसीएक्स पर गोल्ड 70600 से 70700 के आस पास (Gold MCX) ट्रेड करता दिख रहा है. यानी रिकॉर्ड हाई से इसकी कीमतों में नरमी आई है. हालांकि वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के अनुसार, साल 2024 के Q1 में भारत की सोने की मांग (Gold Demand) 8 फीसदी बढ़ी है, लेकिन हालिया प्राइस रैली से 2024 में कुल खपत कम हो सकती है. सेफ-हैवेन डिमांड, ओटीसी ट्रेडिंग और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी के कारण ग्लोबल डिमांड साल 2024 के Q1 में सालाना बेसिस पर 3 फीसदी बढ़ी है. 

गोल्ड के लिए पॉजिटिव फैक्टर्स

● जियो पॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है और यह अगर और बढ़ता है तो गोल्ड के लिए पॉजिटिव
● सेंट्रल बैंकों की ओर से गोल्ड में अच्छी डिमांड
● ग्लोबल लेवल पर गोल्ड के लिए मजबूत डिमांड
● इंडिया में यानी घरेलू लेवल पर भी गोल्ड की अच्छी मांग बनी हुई है
● मौजूदा समय में सेफ हैवन डिमांड बढ़ सकती है
● बाजार हाई वैल्युएशन पर हैं, करेक्शन की आशंका

गोल्ड के लिए निगेटिव फैक्टर्स

● डॉलर इंडेक्स स्थिर बना हुआ है
● अमेरिकी ट्रेजरी बांड की यील्ड बढ़ी
● पश्चिम एशिया में तनाव घटने की उम्मीद
● यूएस फेड ने ब्याज दरें बरकरार रखी हैं
● मजबूत आर्थिक डेटा
● इंडीकेटर्स ओवरबाट जोन दिखा रहे हैं, आगे सोने में बिकवाली का डर

(सोर्स : केडिया कमोडिटी)

कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी (Gold Outlook)

केडिया कमोडिटी के अनुसार टेक्निकल स्टैंडप्वॉइंट से देखें तो सोने की कीमतों में हाई लेवल से कुछ गिरावट आने की आशंका दिख रही है. वीकली चार्ट पर कई ऐसे इंडीकेटर हैं, जो ओवरबॉट की स्थिति को दर्शा रहे हैं. अगर गोल्ड 70200 के लेवल से नीचे बाता है तो इसमें गिरावट बढ़ सकती है और यह टूटकर पहले 69600 और फिर 69000 की ओर मूव कर सकता है. वहीं अपर साइड में गोल्ड अगर फिर 71600 का रेजिस्टेंस ब्रेक करता है तो इसमें पहले 72800 और फिर 74000 के लेवल तक तेजी बढ़ सकती है.

Gold Outlook Gold Demand Gold Investment Gold MCX Gold Prices