scorecardresearch

10 हजार के बन गए 11.50 लाख, ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी रिटर्न मशीन, लॉन्च के बाद से 11427% तक रिटर्न

Equity Market Return : हाई रिटर्न के लिए निवेशक इक्विटी मार्केट का रुख करते हैं. अगर सही निवेश का विकल्‍प मिल जाए तो इक्विटी में आपका पैसा बहुत कम समय में कई गुना बढ़ सकता है.

Equity Market Return : हाई रिटर्न के लिए निवेशक इक्विटी मार्केट का रुख करते हैं. अगर सही निवेश का विकल्‍प मिल जाए तो इक्विटी में आपका पैसा बहुत कम समय में कई गुना बढ़ सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market on all time high today

High Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसी स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर दिया है. (Pixabay)

Mutual Fund Investment : हाई रिटर्न के लिए निवेशक इक्विटी मार्केट (Equity Market) का रुख करते हैं. अगर सही निवेश का विकल्‍प मिल जाए तो इक्विटी में आपका पैसा बहुत कम समय में कई गुना बढ़ सकता है. इक्विटी में निवेश के लिए एक विकल्‍प है कि स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में सीधे पैसा लगाया जाए. दूसरा विकल्‍प है कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds Scheme) की इक्विटी स्‍कीम के जरिए स्‍टॉक में पैसा लगाया जाए. म्‍यूचुअल फंड को तुलना में सुरक्षित विकल्‍प भी माना जाता है. म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसी स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर दिया है या दे रही हैं. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है.  

Retirement Planning : नौकरी के 30 साल दिखाएं अनुशासन, बुढ़ापे में लाइफ होगी टेंशन फ्री, ये है स्ट्रैटेजी  

Advertisment

निवेशकों में म्‍यूचुअल फंड का क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है. महीने दर महीने म्‍यूचुअल फंड अकाउंट की संख्‍या बढ़ रही है. म्‍यूचुअल फंड की बात करें तो इसकी इक्विटी स्‍कीम, स्‍टॉक मार्केट की तुलना में सुरक्षित (Safe Investment) मानी जाती हैं. असल में म्‍यूचुअल फंड अपने पोर्टफोलियो में एक स्‍टॉक की बजाए डाइवर्सिफिकेशन रखते हैं. एक ही स्‍कीम में अलग अलग सेक्‍टर या अलग अलग मार्केट कैप वाली कई कंपनियों के स्‍टॉक होते हैं, जिसके वजह से पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है. वहीं यह निवेश प्रोफेशनल की देखरेख में किया जाता है, जिससे निवेशकों को भी सुरक्षा मिलती है. 

सुंदरम मिडकैप फंड

फंड की शुरूआत: 19 जुलाई 2002
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 11426.61%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 24.33%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू: 1152661.30 रुपये
फंड एसेट साइज: 10269.46 करोड़ 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.76%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 100 रुपये 
कम से कम SIP: 100 रुपये 

Credit Card Data : आपके क्रेडिट कार्ड का डाटा हुआ है लीक, तुरंत करें ये काम, बड़े नुकसान से बच जाएंगे

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

फंड की शुरूआत: 8 अक्‍टूबर 1995 
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 34757.29%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 24.33%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू: 3485728.70 रुपये 
फंड एसेट साइज: 24796 करोड़ 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.65%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 100 रुपये 
कम से कम SIP: 100 रुपये

SBI लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

फंड की शुरूआत: 31 मार्च 1993 
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 3801.58%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 12.50%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू: 390157.90 रुपये 
फंड एसेट साइज: 21976.26 करोड़ 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.64%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 500 रुपये 
कम से कम SIP: 500 रुपये 

SIP Portfolio : बिगड़ गया आपके एसआईपी पोर्टफोलियो का रिटर्न? निगेटिव कंपाउंडिंग से बचने का ऐसे करें उपाय

ICICI प्रू FMCG फंड 

फंड की शुरूआत: 31 मार्च 1999 
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 4449.80%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 16.43%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू: 454980 रुपये 
फंड एसेट साइज: 1453.32 करोड़ 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.2%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 5000 रुपये 
कम से कम SIP: 100 रुपये

SBI कांट्रा फंड 

फंड की शुरूआत: 6 मई 2005 
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 2057.22%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न: 17.55%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू: 215721.70 रुपये 
फंड एसेट साइज: 26776.87 करोड़ 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.6%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 5000 रुपये 
कम से कम SIP: 500 रुपये

(source : value research)

Stock Market Safe Investment Equity Markets Mutual Funds Scheme