/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/QtAFd4H5IXAqCkcnp26l.jpg)
High Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दिया है. (Pixabay)
Mutual Fund Investment : हाई रिटर्न के लिए निवेशक इक्विटी मार्केट (Equity Market) का रुख करते हैं. अगर सही निवेश का विकल्प मिल जाए तो इक्विटी में आपका पैसा बहुत कम समय में कई गुना बढ़ सकता है. इक्विटी में निवेश के लिए एक विकल्प है कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सीधे पैसा लगाया जाए. दूसरा विकल्प है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Funds Scheme) की इक्विटी स्कीम के जरिए स्टॉक में पैसा लगाया जाए. म्यूचुअल फंड को तुलना में सुरक्षित विकल्प भी माना जाता है. म्यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को टक्कर दिया है या दे रही हैं. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है.
निवेशकों में म्यूचुअल फंड का क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है. महीने दर महीने म्यूचुअल फंड अकाउंट की संख्या बढ़ रही है. म्यूचुअल फंड की बात करें तो इसकी इक्विटी स्कीम, स्टॉक मार्केट की तुलना में सुरक्षित (Safe Investment) मानी जाती हैं. असल में म्यूचुअल फंड अपने पोर्टफोलियो में एक स्टॉक की बजाए डाइवर्सिफिकेशन रखते हैं. एक ही स्कीम में अलग अलग सेक्टर या अलग अलग मार्केट कैप वाली कई कंपनियों के स्टॉक होते हैं, जिसके वजह से पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है. वहीं यह निवेश प्रोफेशनल की देखरेख में किया जाता है, जिससे निवेशकों को भी सुरक्षा मिलती है.
सुंदरम मिडकैप फंड
फंड की शुरूआत: 19 जुलाई 2002
लॉन्च के बाद से एबसॉल्यूट रिटर्न: 11426.61%
लॉन्च के बाद से सालाना रिटर्न: 24.33%
लॉन्च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्यू: 1152661.30 रुपये
फंड एसेट साइज: 10269.46 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 1.76%
कम से कम एकमुश्त निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
फंड की शुरूआत: 8 अक्टूबर 1995
लॉन्च के बाद से एबसॉल्यूट रिटर्न: 34757.29%
लॉन्च के बाद से सालाना रिटर्न: 24.33%
लॉन्च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्यू: 3485728.70 रुपये
फंड एसेट साइज: 24796 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 1.65%
कम से कम एकमुश्त निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
फंड की शुरूआत: 31 मार्च 1993
लॉन्च के बाद से एबसॉल्यूट रिटर्न: 3801.58%
लॉन्च के बाद से सालाना रिटर्न: 12.50%
लॉन्च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्यू: 390157.90 रुपये
फंड एसेट साइज: 21976.26 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 1.64%
कम से कम एकमुश्त निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
ICICI प्रू FMCG फंड
फंड की शुरूआत: 31 मार्च 1999
लॉन्च के बाद से एबसॉल्यूट रिटर्न: 4449.80%
लॉन्च के बाद से सालाना रिटर्न: 16.43%
लॉन्च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्यू: 454980 रुपये
फंड एसेट साइज: 1453.32 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 2.2%
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
SBI कांट्रा फंड
फंड की शुरूआत: 6 मई 2005
लॉन्च के बाद से एबसॉल्यूट रिटर्न: 2057.22%
लॉन्च के बाद से सालाना रिटर्न: 17.55%
लॉन्च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्यू: 215721.70 रुपये
फंड एसेट साइज: 26776.87 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 1.6%
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
(source : value research)