scorecardresearch

HCL Tech Q4 Results: एचसीएल टेक का मुनाफा 8.05% बढ़कर 4307 करोड़ रुपये, FY26 का रेवेन्यू गाइडेंस 2-5%, 18 रुपये अंतरिम डिविडेंड घोषित

HCL Tech Q4 Results: एचसीएल टेक का नेट प्रॉफिट 8.05% बढ़कर 4307 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है.

HCL Tech Q4 Results: एचसीएल टेक का नेट प्रॉफिट 8.05% बढ़कर 4307 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HCL Tech, HCL Technologies, HCL Tech Stock Price, Buy HCL Tech, एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज, एचसीएल टेक, Sell HCL Tech, brokerage on hcl technologies stock

HCL Technologies ने अपने नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)

HCL Tech Q4FY25 Results: देश की दिग्गज टेक कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.05% बढ़कर 4307 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3986 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान दर्ज की गई 28,499 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल रेवेन्यू की तुलना में 6.13 फीसदी ज्यादा है.

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख 

एचसीएल टेक ने अपने शेयरहोल्डर्स को 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 रखे जाने की जानकारी भी दी है. इसके साथ ही डिविडेंड का भुगतान 6 मई 2025 तक करने की बात भी कही गई है. 

Advertisment

Also read : TCS और ICICI सिक्योरिटीज ने मिलाया हाथ, रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को मिलेंगी पहले से बेहतर सुविधाएं

FY26 का रेवेन्यू गाइडेंस 

HCL Tech ने आगे के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस भी जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के दौरान कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 से 5% (in Constant Currency or CC) रहने की उम्मीद है. इसके अलावा FY26 के दौरान कंपनी ने अपना EBIT मार्जिन 18 से 19% तक रहने की उम्मीद भी जाहिर की है. इसके अलावा कंपनी ने Q4FY के दौरान न्यू डील विन्स की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 3 अरब डॉलर रहने की जानकारी दी है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2.1 अरब डॉलर ही रहा था.

Also read : Small Cap Return Chart : स्मॉल कैप फंड्स के लिए कैसा रहा बीता 1 साल? चेक करें सभी 27 स्कीम्स का रिटर्न चार्ट

बाजार की उम्मीदों से कुछ कमजोर रहे नतीजे

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी HCLTech के चौथी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट बाजार में लगाए जा रहे अनुमानों की तुलना में कुछ कमजोर रहे हैं. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के कारण ग्लोबल लेवल पर देखी जा रही आर्थिक अस्थिरता का नतीजा माना जा रहा है. देश की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के नतीजे पहले ही आ चुके हैं और उनमें भी अंतरराष्ट्रीय हालात का असर देखने को मिला है. नतीजों के एलान से पहले मंगलवार को एचसीएल टेक के शेयर NSE पर 3.90 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 1,485.90 रुपये पर बंद हुए. 

HCL Tech Stock Price HCL Tech Hcl Technologies