scorecardresearch

Small Cap Return Chart : स्मॉल कैप फंड्स के लिए कैसा रहा बीता 1 साल? चेक करें सभी 27 स्कीम्स का रिटर्न चार्ट

Small Cap Funds Return Chart: स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 1 साल के रिटर्न के आंकड़े बता रहे हैं कि 27 में से 23 स्कीम ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. क्या है इसकी वजह?

Small Cap Funds Return Chart: स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 1 साल के रिटर्न के आंकड़े बता रहे हैं कि 27 में से 23 स्कीम ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. क्या है इसकी वजह?

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Franklin India Balanced Advantage Fund, Franklin Templeton Mutual Fund, Balanced Advantage Fund India, Mutual Fund 3-year returns, 12.54% annualized return, 3-year performance mutual fund

Small Cap Fund sReturn Chart : ज्यादातर स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने 1 साल में अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Small Cap Funds Return Chart : पिछला एक साल शेयर बाजार के लिए उथल-पुथल से भरा रहा है. जिसका असर म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर भी पड़ा. जिन फंड कैटेगरीज की सबसे ज्यादा धुलाई हुई उनमें स्मॉल कैप को भी शामिल माना जाता है. बड़े पैमाने पर निवेशकों को यह सलाह भी दी गई कि उन्हें स्मॉल कैप में एक्सपोजर कम करना चाहिए. लेकिन ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि स्मॉल कैप फंड्स का पिछले 1 साल का रिटर्न चार्ट इतना भी बुरा नहीं रहा है. दरअसल, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल पर जिन 27 स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 1 साल के रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं, उनमें से 23 स्कीम के डायरेक्ट प्लान्स ने 1 साल में अपने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी सिर्फ 4 स्मॉल कैप फंड्स ही ऐसे हैं, जिन्होंने बेंचमार्क के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है. इनमें से भी सिर्फ एक ही स्कीम ऐसी है, जिसका एक साल का रिटर्न निगेटिव रहा है. बाकी सभी फंड्स का 1 साल का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. 

बाजार में भारी उथल-पुथल के बीच ये आंकड़े पहली नजर में काफी चौंकाने वाले लग सकते हैं. इसकी वजह क्या है इस पर हम आगे बात करेंगे, लेकिन फिलहाल देखते हैं कि पिछले तमाम स्मॉल कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में कितना रिटर्न दिया है. सभी 27 स्मॉल कैप फंड्स के पिछले एक साल के रिटर्न के आंकड़े आप नीचे टेबल में देख सकते हैं.

Advertisment

Also read : Gold on New High: सर्राफा बाजार में सोना 1 लाख के करीब, एक दिन में क्यों आई 1650 रुपये की तेजी

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स का 1 साल का प्रदर्शन  

स्कीम का नाम 

1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान)

Motilal Oswal Small Cap Fund

18.40%

Bandhan Small Cap Fund

16.94%

Invesco India Smallcap Fund

13.86%

UTI Small Cap Fund

11.19%

Axis Small Cap Fund

10.94%

ITI Small Cap Fund

10.90%

LIC MF Small Cap Fund

10.90%

Bank of India Small Cap Fund

10.30%

Tata Small Cap Fund

9.31%

Edelweiss Small Cap Fund

6.96%

PGIM India Small Cap Fund

6.93%

Quantum Small Cap Fund

6.01%

Kotak Small Cap Fund

5.87%

DSP Small Cap Fund

5.83%

Nippon India Small Cap Fund

5.79%

SBI Small Cap Fund

4.60%

Canara Robeco Small Cap Fund

4.51%

Mahindra Manulife Small Cap Fund

4.48%

Union Small Cap Fund

3.78%

Sundaram Small Cap Fund

3.53%

Aditya Birla Sun Life Small cap Fund

3.46%

ICICI Prudential Smallcap Fund

2.65%

HSBC Small Cap Fund

2.40%

Franklin India Smaller Companies Fund

1.75%

Baroda BNP Paribas Small Cap Fund

1.47%

HDFC Small Cap Fund

0.70%

Quant Small Cap Fund

-2.51%

(सोर्स : AMFI)

Also read : Parag Parikh Flexi Cap Fund : कैटेगरी की सबसे ज्यादा एसेट वाली स्कीम, 10 साल में 5 गुना किए पैसे, SIP पर 20% सालाना रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल की स्कीम रही सबसे आगे

ऊपर दिए टेबल से साफ है कि पिछले एक साल में सबसे ज्यादा 18.40% सालाना रिटर्न मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड (Motilal Oswal Small Cap Fund) का रहा है, जबकि सबसे कम (-) 2.51% रिटर्न क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) का है. सभी आंकड़े इन फंड्स के डायरेक्ट प्लान के हैं. शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद ज्यादातर स्कीम के बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने की बात पहली नजर में भले ही हैरान करने वाली हो. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले 1 साल के दौरान दोनों प्रमुख स्मॉल कैप बेंचमार्क इंडेक्स का सालाना रिटर्न 2 फीसदी से कम रहा है. इसमें BSE 250 Smallcap TRI का एक साल का रिटर्न 1.12% और Nifty Smallcap 250 TRI का एक साल का रिटर्न 1.91% है. यही वजह है कि ज्यादातर स्मॉल कैप फंड्स का 1 साल का रिटर्न भले ही बेंचमार्क से ज्यादा हो, लेकिन इनमें से डबल डिजिट रिटर्न सिर्फ 8 स्कीम्स का ही है.

Also read : Multibagger Scheme : 5 साल में 3 गुना हो गए पैसे, HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

निवेश से जुड़े फैसले ध्यान से करें

हमने ऊपर स्मॉल कैप फंड्स के रिटर्न के आंकड़े सिर्फ यह बताने के लिए दिए हैं कि पिछले 1 साल में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न उनके बेंचमार्क की तुलना में कैसा रहा है. इस जानकारी का मकसद निवेश की सिफारिश करना नहीं है. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि स्मॉल कैप फंड्स को बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) वाले निवेश की कैटेगरी में रखा जाता है, जिन पर मार्केट की चाल का सीधा असर पड़ता है. इसलिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े फैसले अपनी रिस्क लेने की क्षमता, इनवेस्टमेंट होराइजन और निवेश के लक्ष्य समेत तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद ही करने चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स में पिछले रिटर्न के भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.) 

SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund LIC Mutual Fund Small Cap Funds Motilal Oswal Mutual Fund