scorecardresearch

HCL Tech आज सेंसेक्‍स का टॉप लूजर, 900 रु के नीचे जाएगा शेयर या 1250 रु के पार

Buy HCL: सीजनैलिटी और कठिन डिमांड एन्‍वायरमेंट के बाद भी HCL Tech ने आईटी सर्विसेज और ER&D वट्रिकल में ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा है.

Buy HCL: सीजनैलिटी और कठिन डिमांड एन्‍वायरमेंट के बाद भी HCL Tech ने आईटी सर्विसेज और ER&D वट्रिकल में ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
HCL Tech आज सेंसेक्‍स का टॉप लूजर, 900 रु के नीचे जाएगा शेयर या 1250 रु के पार

HCL Tech Stock Price: एचसीएल टेक के तिमाही नतीजे शेयर बाजार को पसंद नहीं आए हैं.

HCL Tech Share Price: आईटी सर्विसेज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के तिमाही नतीजे शेयर बाजार को पसंद नहीं आए हैं. तभी आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 1041 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 1072 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ तो अनुमान के मुताबिक रहा है. लेकिन ग्रोथ गाइडेंस से साफ नजर आ रहा है कि आने वाले दिनों में बिजने पर कुछ दबाव दिख सकता है. इसी वजह से अलग अलग ब्रोकरेज हाउस भी शेयर पर अलग अलग राय दे रहे हैं.

HCL ने ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सीजनैलिटी और कठिन डिमांड एन्‍वायरमेंट के बाद भी HCL Tech ने आईटी सर्विसेज और ER&D वट्रिकल में ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा है. HCL सॉफ्टवेयर में मजबूत ग्रोथ आई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को मजबूत डील हासिल हुई. हालांकि खासतौर से यूरोप में मैक्रो कंडीशंस कुछ कमजोर हैं. फिर भी कई डील पाइपलाइन में है. फेवरेबल प्राइसिंग का भी फायदा कंपनी को मिल सकता है.

Advertisment

Infosys ने बढ़ाया रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस, ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, शेयर में दे रहे हैं बड़ा टारगेट प्राइस

वैल्‍युएशन को लेकर चिंता नहीं

ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1270 रुपये के टारगट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से यह 20 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्‍लाउड में हायर एक्‍सपोजर, मजबूत डील, फेवरेबल प्राइसिंग, मजबूत पोर्टफोलियो का फायदा HCL Tech को मिलेगा. बिजनेस में तिमाही आधार पर उम्‍मीद से बेहतर ग्रोथ रही है. हेडकाउंट भी बढ़ रहा है. सप्‍लाई की चुनौतियां कम हुई हैं. IMS और डिजिटल स्‍पेस में क्षमता बढ़ रही है. शेयर अभी 15x FY24E EPS के वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. आगे अपसाइड की उम्‍मीद है.

Paytm में आज भारी गिरावट, IPO प्राइस से 75% टूटा शेयर, बेचकर निकल लें या करें और इंतजार

ये ब्रोकरेज हाउस हैं निगेटिव

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने HCL Tech में अंडरपरफॉर्मर रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 880 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ गाइडेंस कमजोर है और साल 2023 में बिजनेस पर दबाव रह सकता है. सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ कमजोर रही है. वहीं ब्रोकरेज आउस CITI ने भी शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग देते हुए 1035 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने रेवेन्‍यू ग्रोथ और मार्जिन गाइडेंस में हल्‍की कटौती की है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Hcl Hcl Technologies Stock Market Investment