scorecardresearch

HCLTech FY25 Q2 Results: दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 10.51% बढ़कर 4235 करोड़ हुआ, प्रति शेयर 12 रुपये इंटरिम डिविडेंड का एलान

HCLTech FY25 Q2 Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में एचसीएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.51 फीसदी बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का यह आंकड़ा 3,832 करोड़ रुपये था.

HCLTech FY25 Q2 Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में एचसीएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.51 फीसदी बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का यह आंकड़ा 3,832 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HCL Tech News

HCL Tech: दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28,862 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि के 26,672 करोड़ रुपये से 8.21 फीसदी अधिक है. ()

दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने 30 सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिए. चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एचसीएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.51 फीसदी बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का यह आंकड़ा 3,832 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28,862 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि के 26,672 करोड़ रुपये से 8.21 फीसदी अधिक है.

दूसरी तिमाही में हमारा कर-पूर्व आय (ईबीआईटी) मार्जिन 1.49 प्रतिशत बढ़कर 18.6 प्रतिशत हो गया.’’ एचसीएलटेक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 780 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 2,18,621 हो गई. नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी को उम्मीद है कि स्थिर मुद्रा के आधार पर सालाना राजस्व वृद्धि 3.5-5.0 प्रतिशत रहेगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये के हर इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.

Advertisment

Also read : Highest SIP Return : सिर्फ 3000 रुपये की एसआईपी से मिला 6 करोड़, HDFC Mutual Fund की टैक्स सेविंग स्कीम का कमाल, रिटर्न चार्ट पर किया टॉप

एचसीएलटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि आने वाले वक्त में कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर हैं, जिसमें डेटा और एआई, डिजिटल इंजीनियरिंग, एसएपी माइग्रेशन और दक्षता आधारित कार्यक्रम शामिल हैं. एचसीएलटेक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) शिव वालिया ने कहा, ‘‘राजस्व वृद्धि बेहतर मुनाफे के साथ हुई है.

Hcl HCL Tech Hcl Technologies