scorecardresearch

Highest SIP Return : सिर्फ 3000 रुपये की एसआईपी से मिला 6 करोड़, HDFC Mutual Fund की टैक्स सेविंग स्कीम का कमाल, रिटर्न चार्ट पर किया टॉप

HDFC ELSS Tax Saver Fund : एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है. बीते 28 साल में इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों को 23 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है.

HDFC ELSS Tax Saver Fund : एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है. बीते 28 साल में इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों को 23 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Mutual Fund, HDFC ELSS Tax Saver Fund, SIP, SIP Calculator, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, एसआईपी

SIP Calculator : इस फंड में इस दौरान किसी ने सिर्फ मंथली 3000 रुपये की एसआईपी की होगी तो उसके निवेश की वैल्यू अब 6 करोड़ रुपये हो गई होगी. (Image : Chat GPT)

SIP in Top HDFC Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में टैक्स बचाने वाली स्कीम हैं, जिनमें सेफ्टी के साथ हाई रिटर्न मिल रहा है. म्यूचुअल फंड की इन स्कीम को इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) के नाम से जानते हैं. इनमें से कुछ स्कीम तो निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुई हैं. इन्हीं में एक स्कीम एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund) है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है. यह सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप इक्विटी स्कीम की लिस्ट में शामिल है. बीते 28 साल में जहां SIP करने वालों को 23 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. वहीं एकमुश्त निवेश करने वाले 400 गुना रिटर्न पाकर अमीर बन गए. 

SIP King : 10 हजार मंथली निवेश की 21 करोड़ रुपये तक हो गई वैल्‍यू, देश के सबसे बड़े 5 म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी कर रहे कमाल

Advertisment

HDFC ELSS Tax Saver Fund : SIP कैलकुलेशन

एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड मार्च 1996 में लॉन्च हुआ था. इसमें एसआईपी के जरिए किए गए निवेश के रिटर्न के आंकड़े 28 साल के मौजूद हैं. 28 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 23 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में इस दौरान किसी ने सिर्फ मंथली 3000 रुपये की एसआईपी की होगी तो उसके निवेश की वैल्यू अब 6 करोड़ रुपये हो गई होगी. 

28 साल में एनुअलाइज्ड SIP रिटर्न : 23.01%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
28 साल में कुल निवेश : 10,18,000 रुपये
28 साल में SIP की कुल वैल्यू : 6,09,02,915 रुपये 

NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का Nifty Midcap 150 Index Fund लॉन्च, हाई ग्रोथ वाली मिडकैप कंपनियों में SIP शुरू करने का मौका

फंड का लम्स सम निवेश पर रिटर्न 

मार्च 1996 में लॉन्च होने के बाद से एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने एकमुश्त निवेश पर 23.88% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने लॉन्च के समय 50 हजार रुपये भी जमा किए होंगे तो उसकी वैल्यू 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. यानी एकमुश्त निवेश पर 28 साल में करीब 400 गुना रिटर्न मिला है. इस फंड ने शॉर्ट टर्म से मिड टर्म और लॉन्ग टर्म हर फेज में शानदार प्रदर्शन किया है. 

1 साल का रिटर्न : 43.53%
3 साल का रिटर्न : 22.49% सालाना
5 साल का रिटर्न : 23.00% सालाना
7 साल का रिटर्न : 15.55% सालाना
10 साल का रिटर्न : 14.14% सालाना
15 साल का रिटर्न : 14.58% सालाना
20 साल का रिटर्न : 18.10% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 23.88% सालाना

SIP Leaders : टाटा ग्रुप की 2 सबसे पुरानी निवेश स्‍कीम ने किया कमाल, मंथली 5000 रुपये एसआईपी करने वाले बने 5 करोड़ के मालिक

एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो

फंड का कुल एसेट्स : 16761 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024 तक)
फंड का एक्सपेंस रेश्यो : 1.70% (30 सितंबर, 2024 तक)
कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI

फंड की टॉप होल्डिंग्स

ICICI Bank
HDFC Bank
Axis Bank
Bharti Airtel
HCL Technologies
Cipla
SBI Life Insurance
Maruti Suzuki
Kotak Bank
SBI
Apollo Hospitals
Infosys

टॉप होल्डिंग्स देखें तो यह फंड बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम्, फार्मा, आटो सेक्टर में प्रमुख रूप से निवेश करता है. 

Mutual Fund Return : 1 साल में 65% से ज्यादा मुनाफा कराने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, लॉन्ग टर्म SIP रिटर्न में भी चैंपियन

क्या है इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) निवेश का एक ऐसा साधन है, जो टैक्‍स बचाने के साथ ही आपको हाई रिटर्न दे सकता है. इस स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत एक साल में 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं ELSS में 3 साल या 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. जिससे लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा मिलता है. 

ELSS द्वारा फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है. इसमें से कम से कम 80 फीसदी एक्सपोजर इक्विटी में होता है. यह टेक्निकली 100 फीसदी तक हो सकता है. ELSS में होने वाले प्रॉफिट पर नियम के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्स लगाया जाता है. हालांकि 1.25 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Elss SIP Return HDFC Mutual Fund