scorecardresearch

HDB Financial का मार्केट कैप 70,000 करोड़ के पार, स्टॉक 15% बढ़कर 846 रुपये के हाई पर, टॉप 8 वैल्युएबल NBFC में शामिल

HDB Financial Stock Price : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद तेजी बनी हुई है. यह अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 15 फीसदी मजबूत होकर 846 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

HDB Financial Stock Price : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद तेजी बनी हुई है. यह अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 15 फीसदी मजबूत होकर 846 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDB Financial Stock Price, HDB Financial Market Cap, HDB Financial a NBFC, HDB Financial Stock on All Time High

NBFC Stock : 846 रुपये के भाव पर कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये के पार 70,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. (Canva)

HDB Financial Services Stock Price : एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद तेजी बनी हुई है. यह अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 15 फीसदी मजबूत होकर 846 रुपये के हाई पर पहुंच गया. स्टॉक की लिस्टिंग 835 रुपये पर हुई थी. लिस्टिंग के पहले भी इसे लेकर निवेशकों में क्रेज था और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ ओवरआल 17.65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

Also Read : Crizac IPO : खुल गया 860 करोड़ का आईपीओ, क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब या दूर रहें?

मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपये के पार

Advertisment

कंपनी के आउटलुक पर पॉजिटिव रिव्यू के चलते निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी कर रहे हैं. जिसके चलते स्टॉक में तेजी आई है. 846 रुपये के भाव पर कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये के पार 70,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही एचडीबी फाइनेंशियल मार्केट कैप के मामले में देश की 8वीं सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बन गई. 

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस 

एसबीआई सिक्‍योरिटी के अनुसार कंपनी को एक मजबूत पैरेंटेज, ब्रांड, अच्छे संचालन, रिस्‍क मैनेजमेंट, और हाई क्रेडिट रेटिंग का समर्थन प्राप्त है. यह दूसरे सबसे बड़े ग्राहक नेटवर्क को सेवा देने वाली सबसे बड़ी NBFCs में से एक है. कंपनी भविष्य में अच्छी ग्रोथ दर्ज करने के लिए मजबूत स्थिति में है और एसेट क्‍वालिटी में सुधार देख रही है.

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार HFSL भारत में कुल ग्रॉस लोन के साइज के मामले में 7वीं सबसे बड़ी और डाइवर्सिफाइड NBFC है.  कंपनी तीन व्यवसायिक क्षेत्रों के माध्यम से लोन देती है : एंटरप्राइज लेंडिंग (39.3%), एसेट लेंडिंग (38%), और कंज्यूमर फाइनेंस (22.7%). कंपनी के लोन बुक में 73% सिक्‍योर्ड और 27% अनसिक्‍योर्ड लोन शामिल हैं. FY25 के लिए GNPA 2.3% और NNPA 1% है. कंपनी अपने मजबूत ब्रांड और बढ़ते ग्राहक आधार के कारण लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है, लेकिन निकट भविष्य में संचालन की चुनौतियां हैं. 

Als Read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल का कहना है कि कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर क्रेडिट विस्तार के अवसर का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक रूप से अच्छी स्थिति में है. अनुमान है कि FY28 तक सिस्टम क्रेडिट 13-15% CAGR की दर से बढ़कर 297 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच जाएगा.

इसकी मल्टी-साइकिल विशेषज्ञता इसे तेजी से बढ़ते मिडल इंडिया सेगमेंट और ग्रामीण बाजार में विस्तार करने में सक्षम बनाती है, जहां केवल 9% बैंकिंग क्रेडिट पहुंचता है, जबकि यह GDP में 47% का योगदान देता है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. शेयर बाजार के साथ रिस्क जुड़ा होता है, इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

HDB Financial