/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/CYmOTq28H5KpRzSvXMSk.jpg)
Auto Sector : जून रिटेल प्रदर्शन की बात करें तो कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) की ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान है. (Freepik)
Nuvama Top 5 Auto Stocks : ब्रोकरेज हाउस नुवामा का ऑटो सेक्टर (Auto Sector) पर कहना है कि जून 2025 का रिटेल प्रदर्शन मिला-जुला रहने का अनुमान है. 2-व्हीलर (2W) और ट्रैक्टर बिक्री को ग्रामीण क्षेत्रों की मांग और शादी के सीजन का समर्थन मिलेगा, जिससे सालाना बेसिस पर (YoY) हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ की संभावना है. इसके मुकाबले, कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) की ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान है, जिसमें मामूली कमी हो सकती है. PV की मांग पर निगेटिव सेंटीमेंट का असर पड़ा है, जिसे कम पूछताछ और खरीदारी में देरी से समझा जा सकता है.
2-व्हीलर्स में TVS मोटर्स और आयशर मोटर्स (Royal Enfield) अपने पियर्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) में महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM) के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है. ओवरआल नुवामा ऑटोमोटिव सेक्टर को लेकर पाजिटिव है और अनुमान लगाया है कि FY25–27E के दौरान ट्रैक्टर्स, SUVs और 2-व्हीलर्स में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ होगी, जो CVs की तुलना में बेहतर होगी.
नुवामा की टॉप 5 पिक्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
TVS मोटर्स (TVS Motors)
मदरसन वायरिंग (Motherson Wiring)
यूनो मिंडा (Uno Minda)
अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)
2-व्हीलर (2W) इंडस्ट्री से उम्मीदें
नुवामा के अनुसार घरेलू बाजार में ग्रामीण ग्राहकों की सकारात्मक भावनाओं और शादी के सीजन की मांग के कारण 2-व्हीलर की बिक्री में लगभग 7% की सालाना ग्रोथ (YoY) होने की उम्मीद है. निर्यात में लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में ग्रोथ के कारण डबल-डिजिट ग्रोथ होने का अनुमान है. हमारी अनुमानित कुल बिक्री:
TVS मोटर्स : 23% सालाना ग्रोथ (410,000 यूनिट्स तक)
Royal Enfield : 15% सालाना ग्रोथ (84,000 यूनिट्स तक)
Hero MotoCorp : 9% सालाना ग्रोथ (550,000 यूनिट्स तक)
Bajaj Auto : 9% सालाना ग्रोथ (390,000 यूनिट्स तक)
ट्रैक्टर इंडस्ट्री से उम्मीदें
ग्राहकों की सकारात्मक भावनाओं और पिछले साल की तुलना में बेहतर आधार के कारण ट्रैक्टर की बिक्री में 7% की सालाना ग्रोथ (YoY) होने की संभावना है. किसानों का मनोबल अच्छा है, क्योंकि वे अच्छे मानसून की उम्मीद कर रहे हैं . अनुमानित कुल बिक्री:
महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM) फार्म डिवीजन : 7% सालाना ग्रोथ (50,800 यूनिट्स तक)
एस्कॉर्ट्स (Kubota सहित ): 2% सालाना ग्रोथ (11,500 यूनिट्स तक)
पैसेंजर व्हीकल (PV) इंडस्ट्री से उम्मीदें
ग्राहकों की कमजोर भावनाओं, कम पूछताछ और खरीदारी में देरी के कारण घरेलू बाजार में PV की बिक्री में लगभग 5% की मामूली गिरावट (YoY) होने की उम्मीद है. Hyundai, महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM), और टाटा मोटर्स (TTMT) के लिए डिस्काउंट्स बढ़े हुए हैं. जबकि मारुति सुजुकी (MSIL) में डिस्काउंट कम हुआ है. अनुमानित बिक्री:
MM-ऑटो (PV, CV और 3W शामिल) : 12% सालाना ग्रोथ (78,000 यूनिट्स)
Hyundai : 6% की सालाना गिरावट (61,000 यूनिट्स)
मारुति सुजुकी : 5% की सालाना गिरावट (171,000 यूनिट्स)
टाटा मोटर्स : 5% की सालाना गिरावट (41,600 यूनिट्स)
कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री से उम्मीदें
घरेलू बाजार में CV की बिक्री 4% की गिरावट (YoY) के साथ कमजोर रहने की संभावना है. पाजिटिव यह है कि ई-वे बिल जनरेशन पिछले साल से ज्यादा है, जो ट्रांसपोर्टरों के लिए बेहतर माल उपलब्धता को दर्शाता है. निगेटिव यह है कि फाइनेंसरों द्वारा चुनिंदा फाइनेंसिंग, मई 2025 में अनिवार्य एसी नियम लागू होने से पहले इन्वेंटरी स्टॉकिंग और फ्लीट के उपयोग के उचित स्तर, जो डिलीवरी को प्रभावित कर रहे हैं. हमारी अनुमानित बिक्री:
आयशर मोटर्स : 2% सालाना ग्रोथ (7,600 यूनिट्स तक)
अशोक लेलैंड (AL) : स्थिर बिक्री (14,900 यूनिट्स)
टाटा मोटर्स -CV : 2% की गिरावट (31,400 यूनिट्स तक)
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)