scorecardresearch

Mutual Fund Stocks : इन म्यूचुअल फंड स्टॉक ने 5 साल में 100% से ज्यादा दिया एबसॉल्यूट रिटर्न

Mutual Fund Shares : भारत में जैसे जैसे निवेशकों के बीच म्‍यूचुअल फंड में निवेश पॉपुलर हो रहा है, उसी तरह से इंडस्‍ट्री का साइज भी बढ़ रहा है. इसका फायदा एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को और उनके स्‍टॉक को भी मिल रहा है.

Mutual Fund Shares : भारत में जैसे जैसे निवेशकों के बीच म्‍यूचुअल फंड में निवेश पॉपुलर हो रहा है, उसी तरह से इंडस्‍ट्री का साइज भी बढ़ रहा है. इसका फायदा एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को और उनके स्‍टॉक को भी मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund stocks, amc stocks, mutual fund stocks performance, hdfc amc, nippon india amc, sriram amc, uti amc, absl amc, 100% return, म्यूचुअल फंड स्टॉक

High Return : शेयर बाजार में लिस्ट कुछ म्यूचुअल फंड स्टॉक ने 5 साल में 100 फीसदी एबसॉल्यूट से ज्यादा रिटर्न दिया है. Photograph: (Pixabay)

AMC Stocks Return : भारत में जैसे जैसे निवेशकों के बीच म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश पॉपुलर हो रहा है, उसी तरह से इंडस्‍ट्री का साइज भी बढ़ रहा है. इसका फायदा एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को और उनके स्‍टॉक को भी मिल रहा है. एम्‍फी के डाटा के अनुसार म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 72 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है. 

बता दें कि मई 2025 में SIP के जरिए निवेश बढ़कर 26,700 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. नेट इक्विटी इनफ्लो मई में 39,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.इससे एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के स्‍टॉक भी अब फोकस में हैं. आप भी जानना चाहेंगे कि इन एएमसी स्‍टॉक का प्रदर्शन फेज वाइज कैसा रहा है. 

Advertisment

Also Read : Gold Stocks : मोतीलाल ओसवाल के 3 गोल्‍ड स्‍टॉक, Titan, Kalyan और PN Gadgil, दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

UTI AMC

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक ने 1 साल में करीब 25 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसका रिटर्न 25% सीएजीआर रहा है. 16 अक्टूबर 2020 के बाद से इस स्टॉक ने 166% का एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. 

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल मार्केट कैप 17,093 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 1,335 रुपये है. 1 साल का हाई और 1 साल का लो 1,408 रुपये और 905 रुपये है. स्टॉक का P/E 23.4 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 1.80% है. 

Also Read : ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

Shriram AMC

श्रीराम एएमसी के स्टॉक ने 1 साल में करीब 39 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसका रिटर्न 58% सीएजीआर, 5 साल में 51% सीएजीआर और 10 साल में 38% सीएजीआर रहा है. 5 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 650 फीसदी से अधिक रहा है.  

श्रीराम एएमसी का कुल मार्केट कैप 1,011 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 598 रुपये है. 1 साल का हाई और 1 साल का लो 697 रुपये और 334 रुपये है.

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

HDFC AMC

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक ने 1 साल में करीब 24 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसका रिटर्न 37% सीएजीआर रहा है. 5 साल में रिटर्न 15% सीएजीआर रहा. 5 साल में स्टॉक का एबसॉल्यूट रिटर्न 100% से ज्यादा रहा. 

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,09,351 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 5,112 रुपये है. 1 साल का हाई और 1 साल का लो 5,279  रुपये और 3,525 रुपये है. स्टॉक का P/E 44.5 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 1.76% है. 

Nippon Life India AMC

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक ने 1 साल में करीब 17 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसका रिटर्न 39% सीएजीआर रहा है. 5 साल में रिटर्न 21% सीएजीआर रहा. 5 साल में स्टॉक का एबसॉल्यूट रिटर्न 160% से ज्यादा रहा. 

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल मार्केट कैप 49,370 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 777 रुपये है. 1 साल का हाई और 1 साल का लो 822  रुपये और 456 रुपये है. स्टॉक का P/E 38.4 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 2.37% है.

Als Read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

Aditya Birla Sun Life AMC

आदित्य बिरला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक ने 1 साल में करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसका रिटर्न 23% सीएजीआर रहा है. 

आदित्य बिरला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल मार्केट कैप 23,172 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 803 रुपये है. 1 साल का हाई और 1 साल का लो 912 रुपये और 556 रुपये है. स्टॉक का P/E 24.9 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 2.99% है.

(Disclaimer: यहां स्‍टॉक के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Return Mutual Fund