scorecardresearch

HDFC Bank: RBI के इस फैसले से थमी स्टॉक में गिरावट, ब्रोकरेज ने दिया 2075 रु टारगेट के साथ buy रेटिंग

HDFC Bank: आज निजी सेक्‍टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक HDFC Bank में गिरावट का सिलसिला थम गया है. आज यह बैंकिंग स्‍टॉक इंट्राडे में करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1463 रुपये तक पहुंच गया

HDFC Bank: आज निजी सेक्‍टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक HDFC Bank में गिरावट का सिलसिला थम गया है. आज यह बैंकिंग स्‍टॉक इंट्राडे में करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1463 रुपये तक पहुंच गया

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Bank Stock

RBI Nod To LIC: भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक में 9.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एलआईसी को मंजूरी दी है. (File Image)

HDFC Bank Stock Price: आज निजी सेक्‍टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में गिरावट का सिलसिला थम गया है. आज यह बैंकिंग स्‍टॉक इंट्राडे में करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1463 रुपये (HDFC Bank Stock Price) तक पहुंच गया, जबकि 25 जनवरी को यह 1435 रुपये पर बंद हुआ था. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को अपनी मंजूरी दे दी है. आरबीआई द्वारा एलआईसी को एक साल की अवधि के भीतर, यानी 24 जनवरी, 2025 तक एचडीएफसी बैंक में प्रमुख शेयरधारिता हासिल करने की सलाह दी गई है. इसके बाद आज शेयर में खरीदारी आई है. 2 बड़े ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. 

इस हफ्ते 2 नए स्टॉक में शुरू होगी ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर मिल सकता है 56% तक रिटर्न, आपने लगाया है दांव

रिजल्‍ट के बाद से लगातार आई थी गिरावट

Advertisment

फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे कमजोर रहे थे. जिसके बाद से शेयर करीब 14 फीसदी टूटा था. हालांकि आज इसमें कुछ रिकवरी आई है. फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्‍टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) में फंड के अधिक लागत के चलते कमी आई है. हायर प्रोविजंस और तीसरी तिमाही में अर्निंग पर शेयर (ईपीएस) ग्रोथ भी कमजोर रहा. हालांकि मैनेजमेंट ने NIM में आगे सुधार की उम्‍मीद जताई है. लोअर लिक्विडिटी कवरेज रेश्‍यो (LCR) और डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्‍ती ने भी माहौल बिगाड़ा. ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) दिसंबर तिमाही में 1.26 फीसदी रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.23 फीसदी था.  NII तिमाही आधार पर 4 फीसदी और मुनाफा तिमाही आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ा है. 

पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, हर महीने कमा सकते हैं 20050 रुपये

Macquarie: outperform

ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और 2075 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक कंसोलिडेशन के लिए सही रास्ते पर है. बैंक लोन ग्रोथ को नीचे ला रहा है और नेट इंटरेस्‍ट इनकम (एनआईएम) पर अधिक फोकस कर रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार हमारे विचार में एचडीएफसी बैंक को प्री-मर्जर एनआईएम में वापस आने के लिए अगले 3 साल में अपनी जमा राशि को लोन की तुलना में 400 बीपीएस अधिक बढ़ाने की जरूरत है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि एनआईएम में सुधार और कोर पीपीओपी ग्रोथ देखने में कुछ और तिमाही लग सकती हैं.

HSBC: buy

ब्रोकरेज हाउस HSBC के एनालिस्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर "buy" रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 2080 रुपये से घटाकर 1950 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम FY24-26 में एनआईएम एक्सपेंयशन को पहले के 30 बीपीएस के मुकाबले 15 बीपीएस (बेसिस प्वॉइंट) तक सीमित करते हैं. उम्मीद है कि निकट अवधि की अर्निंग पर प्रेशर रहेगा और FY24/25/26 के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) में 0.8 फीसदी, 7.8 फीसदी, 5.8 फीसदी की कटौती होगी. मैनेजमेंट का मानना ​​है कि बैंक मार्जिन कांट्रैक्शन के निचले स्तर पर है और उसे 18-24 महीनों में 3.7 फीसदी रिकवरी की उम्मीद है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hdfc Bank Rbi HDFC Bank Stock Price Lic