scorecardresearch

इस हफ्ते 2 नए स्टॉक में शुरू होगी ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर मिल सकता है 56% तक रिटर्न, आपने लगाया है दांव

Stocks to List: 29 जनवरी से 2 फरवरी तक के कारोबारी हफ्ते में 2 नए स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है. यानी इन 5 दिनों में 2 नए स्टॉक लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें Nova Agri Tech और Epack Durable शामिल हैं.

Stocks to List: 29 जनवरी से 2 फरवरी तक के कारोबारी हफ्ते में 2 नए स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है. यानी इन 5 दिनों में 2 नए स्टॉक लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें Nova Agri Tech और Epack Durable शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Allied Blenders IPO Review Subscribe or Avoid

IPO GMP: ग्रे मार्केट में नोवा एग्रीटेक का अनलिस्टेड स्टॉक​ 56 फीसदी के प्रीमियम पर है. (Pixabay)

IPO Market News: 29 जनवरी से 2 फरवरी तक के इस कारोबारी हफ्ते में 2 नए स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है. यानी इन 5 दिनों में 2 नए स्टॉक लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें Nova Agri Tech और Epack Durable शामिल हैं. दोनों आईपीओ में सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. वहीं दोनों को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. ग्रे मार्केट से संकेत हैं कि ये अपनी लिस्टिंग पर सफल आवेदकों को 56 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.

Nova Agri Tech IPO

एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agri Tech) का आईपीओ 23 से 25 जनवरी तक खुला था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 31 जनवरी 2024 को होगी. 144 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंक 39 रुपये से 41 रुपये प्रति शेयर था. एग्रीटेक की सभी भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है और इसकी प्रभावी मार्केटिंग स्‍ट्रैटेजी कंपनी को लगातार ग्रोथ की स्थिति में रखती है. पिछले 3 साल में लगातार ग्रोथ और विस्तार योजनाओं के साथ नोवा का फाइनेंशियल प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. हालांकि, कंपनी का बिजनेस स्वाभाविक रूप से जलवायु परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है और अधिकांश रेवेन्‍यू के लिए लिमिटेड जियोग्राफिकल एरिया पर निर्भर करता है. 

Advertisment

बीएलएस ई-सर्विसेज IPO: ग्रे मार्केट में 44% पहुंचा प्रीमियम, 30 जनवरी से निवेश का मौका, 135 रु का है स्‍टॉक

113 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब 

नोवा एग्रीटेक का आईपीओ ओवरआल 113.21 गुना सब्सक्राइब (Nova Agri Tech Subscription) हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 80.20 गुना भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 81.13 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 233.03 गुना से ज्यादा भरा. 

ग्रे मार्केट में हाल

नोवा एग्रीटेक को लेकर ग्रे मार्केट (Nova Agri Tech GMP) में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 23 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 41 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 56 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Tech Mahindra: कमजोर नतीजों के बाद 7% तक टूटा स्‍टॉक, Buy or Sell or Hold? क्‍या करें निवेशक

Epack Durable IPO 

रूम एयर कंडीशनर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 से 23 जनवरी 2024 तक खुला था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी 2024 को होगी.  कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ का साइज 640 करोड़ रुपये था. 

17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब 

ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ ओवरआल करीब 17 गुना सब्सक्राइब (Epack Durable Subscription) हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 6.50 गुना भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 25.59 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 29.07 गुना से ज्यादा भरा. 

ग्रे मार्केट में हाल

ईपैक ड्यूरेबल को लेकर ग्रे मार्केट (Epack Durable GMP) में खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 10 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 230 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 4 फीसदी ही रिटर्न मिल सकता है.

Nova Agri Tech IPO Epack Durable IPO