scorecardresearch

HDFC Bank: सस्‍ते वैल्‍युएशन पर है यह कंपाउंडिंग मशीन, कमाई का अच्‍छा मौका, 2110 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

HDFC Bank का एडवांस 30 जून 2023 के अंत तक सालाना आधार पर 15.8% बढ़कर 16,15,500 करोड़ रहा, जो 30 जून 2022 तक 13,95100 करोड़ रहा था.

HDFC Bank का एडवांस 30 जून 2023 के अंत तक सालाना आधार पर 15.8% बढ़कर 16,15,500 करोड़ रहा, जो 30 जून 2022 तक 13,95100 करोड़ रहा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Stocks

HDFC Bank लंबी अवधि में निवेशकों के लिए कंपाउंडर स्टॉक साबित हुआ है. (file photo)

Stock at Attractive Valuations: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और HDFC का 1 जुलाई से मर्जर प्रभावी हो गया है, जिसके बाद आज बैंक ने जून तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. बैंक के डिपॉजिट और एडवांस में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है. मर्ज की गई एंटीटी का ग्रॉस एडवांस Q1FY24 में लगभग 22,45,000 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 13.1 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले HDFC Bank के शेयर को लेकर बुलिश है और ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक को एचडीएफसी के साथ मर्जर का भी फायदा मिलेगा और बड़े ग्राहक बेस तक पहुंच होगी. डिपॉजिट बेहतर हो रहा है और एसेट क्‍वालिटी में सुधार है. जिससे इसे आने वाले दिनों में मर्जर की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 2110 रुपये का हाई टारगेट रखा है.

Paytm: निचले स्तरों से 94% मजबूत हो चुका है शेयर, ये तेजी रहेगी जारी, 1050 रु पर जाएगा स्टॉक

HDFC Bank के बिजनेस में मजबूती

Advertisment

HDFC Bank का एडवांस 30 जून के अंत तक सालाना आधार पर 15.8 फीसदी बढ़कर 16,15,500 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले यानी 30 जून 2022 तक 13,95100 करोड़ रहा था. बैंक का डिपॉजिट Q1FY24 में लगभग 19,130 ​​बिलियन रुपये हो गया, जो एक साल पहले के 16,048 बिलियन रुपये से लगभग 19.2 फीसदी ज्‍यादा है. वहीं इसमें Q4FY23 में 18,834 बिलियन रुपये से लगभग 1.6 फीसदी ग्रोथ रही है. मर्ज की गई एंटीटी का ग्रॉस एडवांस Q1FY24 में लगभग 22,450 बिलियन रुपये हो गया, जो 30 जून तक 19,859 बिलियन रुपये से लगभग 13.1 फीसदी अधिक है. वहीं इसमें तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी ग्रोथ रही. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय 1 जुलाई को प्रभावी हुआ है. दोनों ने 4 अप्रैल, 2022 को मर्जर के निर्णय की घोषणा की थी.

2110 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले का कहना है कि HDFC Bank का वैल्‍युएशन फेयर है; यह अभी 16x वन-ईयर फारवर्ड EPS पर ट्रेड कर रहा है जो 15 साल के एवरेज से 20 फीसदी नीचे है. डिपॉजिट बेहतर हो रहा है और एसेट क्‍वालिटी में सुधार है. जिससे इसे आने वाले दिनों में मर्जर की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. वहीं 1 साल बाद 17-18 फीसदी EPS ग्रोथ रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 2110 रुपये का टारगेट रखा है. अभी शेयर 1684 रुपये पर है यानी इसमें 25 फीसदी रिटर्न मिलने की गुंजाइश है.

Ideaforge Tech IPO: अलॉटमेंट के पहले ग्रे मार्केट में 76% प्रीमियम पर शेयर, आपका दांव चला या नहीं? ऐसे करें चेक

मजबूत मार्केट शेयर

HDFC Bank को HDFC के साथ मर्जर का फायदा मिलेगा, मसलन सिक्‍योर्ड और लंबी अवधि के रिटेल मॉर्तगेज प्रोडक्‍ट के साथ-साथ एक बड़े ग्राहक आधार तक पहुंच मिलेगी. इसका प्रोडक्‍ट सेट और जियोग्राफिकल पहुंच ज्‍यादातर प्राइवेट बैंकों से बेहतर है. HDFC Bank ने समय रहते ही अच्छा निवेश किया है, जिससे मजबूत और लगातार विकास हुआ है, जो स्‍टेबल भी दिखता है. पिछले दशक में, इसने सेमी-अर्बन और रूरल इलाकों यानी ग्रामीण भारत में निवेश किया है, जिससे मजबूत बाजार हिस्सेदारी हासिल हुई है. हाल के कुछ साल में , बैंक ने डिजिटल क्षमताओं में सुधार किया है. यह ऐसे इकोसिस्‍टम के बनाने पर फोकस है, जो क्रॉस-सेलिंग रेश्‍यो में तेजी ला सकता है और ऑपरेटिंग लीवरेज को बढ़ा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hdfc Bank Stock Market Investment Hdfc