/financial-express-hindi/media/media_files/DwTYDG4TGbWorsjJlwYC.jpg)
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है. वहीं, स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है और पेमेंट 11 अगस्त 2025 को होगा. (Image : File)
HDFC Bank FY26 Q1 Results: एचडीएफसी बैंक ने 30 जून 2025 को खत्म पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. बैंक का नेट प्रॉफिट 12.2% बढ़कर 18,155 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी पिछले साल के मुकाबले 5.4% बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये पहुंच गई. अन्य इनकम (Other Income) में तेजी से लाभ में उछाल आया है. इस तिमाही में यह 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,000 करोड़ रुपये के आसपास थी.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 1.4% रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.33% था. नेट एनपीए (Net NPA) 0.47% रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.43% था.
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की मंजूरी दी है, यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा. इसके अलावा, बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है.
Also read : ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 12,768 करोड़ हुआ, NII और इनकम में भी उछाल
HDFC Bank bonus dividend issue: बोनस शेयर और डिविडेंड
बैंक ने अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है. यह बोनस शेयर उन्हीं लोगों को मिलेंगे, जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में बुधवार, 27 अगस्त 2025 तक दर्ज होंगे.
साथ ही, FY26 के लिए बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 और पेमेंट की तारीख 11 अगस्त 2025 तय की गई है. यानी जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक योग्य पाए जाएंगे, उन्हें यह स्पेशल अंतरिम डिविडेंड सोमवार, 11 अगस्त 2025 को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा.
एसेट क्वालिटी और प्रॉविजंस
बैंक का ग्रॉस एनपीएम 1.40% और नेट एनपीएम 0.47% पर रहा. इस तिमाही में कुल 14,440 करोड़ रुपये के प्रॉविजन्स किए गए हैं, जिनमें 9,000 करोड़ रुपये फ्लोटिंग और 1,700 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा प्रॉविजंस शामिल हैं.
बैंक की कुल बैलेंस शीट 39,54,100 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 10.8% ज्यादा है. डिपॉजिट्स में 16.4% की ग्रोथ हुई और यह 26,57,600 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस एडवांस 26,53,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जिसमें 6.7% की सालाना ग्रोथ हुई. रिटेल लोन 8.1%, एसएमई लोन 17.1% और कॉरपोरेट लोन 1.7% बढ़े हैं.
बैंक की ब्रांच संख्या बढ़कर 9,499 और एटीएम की संख्या 21,251 हो गई है. इनमें से 51% ब्रांच ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं.