/financial-express-hindi/media/media_files/MzD4dV6Eqoln725Leliw.jpg)
ICICI Bank : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10.6% बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, इस तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.34% रहा, जो एक सा पहले समान तिमाही में 4.36% था. (Image : Reuters)
ICICI Bank FY26 Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने 30 जून को खत्म पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12,768.21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 11,059.11 करोड़ रुपये की तुलना में 15.5% अधिक है. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 10.6% बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले जून तिमाही में 19,553 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.34% रहा, जबकि पिछली मार्च तिमाही में यह 4.41% और एक साल पहले 4.36% था.
सालाना आधार पर कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.6% बढ़कर 17,505 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,412 करोड़ रुपये था. ट्रेडरी गेन जून तिमाही में 1,241 करोड़ रुपये रहा, जो FY25 की पहली तिमाही में 613 करोड़ रुपये था; इसमें फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज और इक्विटी में रियलाइज़ और मार्क-टू-मार्केट गेन शामिल थे. अप्रैल-जून तिमाही में ICICI Bank की कुल इनकम 51,451 करोड़ रुपये रही. सालाना आधार पर इसमें 11.86% की बढ़ोतरी हुई. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक की टोटल इनकम 45,997 करोड़ रुपये थी.
एसेट्स क्वॉलिटी में मामूली सुधार
बैंक की एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार हुई है, जहां ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो 30 जून 2025 तक सुधरकर 1.67% हो गया, जो एक साल पहले 2.15% था. नेट NPA रेशियो 0.41% रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.43% था. नॉन-परफॉर्मिंग लोन पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 75.3% रहा.
30 जून 2025 तक बैंक के नेट डोमेस्टिक एडवांसेज सालाना 12% और क्रमिक रूप से 1.5% बढ़े. रिटेल लोन पोर्टफोलियो सालाना 6.9% और क्रमिक रूप से 0.5% बढ़ा, जो तिमाही के अंत में कुल लोन पोर्टफोलियो का 52.2% था. नॉन-फंड आउटस्टैंडिंग सहित, रिटेल पोर्टफोलियो कुल का 43.2% रहा.
बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में सालाना 29.7% और क्रमिक रूप से 3.7% की मजबूत ग्रोथ हुई. हालांकि, रूरल लोन बुक सालाना 0.4% और क्रमिक रूप से 1.5% घटी. डोमेस्टिक कॉरपोरेट पोर्टफोलियो सालाना 7.5% बढ़ा लेकिन क्रमिक रूप से 1.4% घटा. कुल एडवांसेज सालाना 11.5% और क्रमिक रूप से 1.7% बढ़कर 30 जून 2025 तक 13,64,157 करोड़ रुपये हो गए.