/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/WDDc0oguCG96Ebd5v8TV.jpg)
Short Term Investment: आप सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है.
Short Term Stocks Idea: आपके पास एक्स्ट्रा फंड है और उसे आप सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार (Stock Market) में निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. हाल फिहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्मीद है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें HDFC Life, PFC, Balkrishna industries और HG Infra Engineering शामिल हैं. 1 फरवरी के बजट एलानों के पहले बाजार अलर्ट मोड में रह सकता है. कोविड19, महंगाई, रेट हाइक, संभावित मंदी पर नजरें रहेंगी. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्वालिटी बॉइंग (Investment) की सलाह दे रहे हैं.
HDFC Life Insurance Company
CMP: 611 रुपये
Buy Range: 595-583 रुपये
Stop loss: 558 रुपये
रिटर्न: 11% –15%
HDFC Life Insurance ने वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रांएगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 652-675 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Titan Company: झुनझुनवाला के इस शेयर में दिख रहा है दम, 3000 रुपये के भी पार जाएगा भाव
Power Finance Corporation
CMP: 156 रुपये
Buy Range: 152-149 रुपये
Stop loss: 142 रुपये
Upside: 12% –14%
PFC ने वीकली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न का 148 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. शेयर ने 154-152 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का भी ब्रकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 168-172 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Balkrishna Industries
CMP: 2208 रुपये
Buy Range: 2180-2136 रुपये
Stop loss: 2040 रुपये
Upside: 11% –14%
Balkrishna Industries ने वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल टांएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 2400-2450 रुपये का लेवल दिख सकता है.
H G Infra Engineering
CMP: 671 रुपये
Buy Range: 655-641 रुपये
Stop loss: 610 रुपये
Upside: 12% –16%
H G Infra Engineering ने वीकली चार्ट पर 655-508 के लेवल के आस पास से कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 726-750 रुपये का लेवल दिख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)