/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
South Asia Growth Invest backed Hero Motors: हीरो मोटर्स ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास 23 अगस्त को ड्राफ्ट भेजा है.
ओला इलेक्ट्रिक के बाद ऑटो सेक्टर की एक और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट फर्म हीरो मोटर्स ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट भी जमा कर दिया है. इस इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कंपनी 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इस आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इंश्यू जारी करेगी.वहीं प्रमोटर्स द्वारा 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस शामिल होगा. ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे. जानकारी के मुताबिक सॉउथ एशिया ग्रोथ इनवेस्ट (South Asia Growth Invest) की कंपनी हीरो मोटर्स ने सेबी के पास 23 अगस्त को ड्राफ्ट भेजा है.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
इस इश्यू में ओएफएस के जरिए हीरो मोटर्स के प्रमोटर्स ओपी मुंजाल होल्डिंग्स (OP Munjal Holding) 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इसके अलावा भाग्योदय इंवेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 75-75 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचेंगे. आईपीओ से पहले कंपनी 100 करोड़ रुपये जुटा सकती है, और ऐसा होने पर फ्रेश इश्यू की साइज कम हो जाएगी.
फ्रेश इश्यू से मिले 202 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाना है, 124 करोड़ रुपये का उपयोग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कंपनी की सुविधा की क्षमता के विस्तार के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा. बचे रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कंपनी के बारे में
हीरो मोटर्स अमेरिका, यूरोप, भारत और आसियान सहित वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव ओईएम के लिए ए़डवांस पावरट्रेन समाधान में माहिर है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टू-व्हीलर से लेकर हैवी-ड्यूटी व्हीकल्स और eVTOLs तक के इलेक्ट्रिक और फ्यूल, दोनों वर्जन वाले वाहन शामिल हैं. कंपनी दो सेगमेंट में काम करती है. जिसमें पावरट्रेन, एलॉय और मेटल सेगमेंट शामिल हैं. कंपनी यूके, थाईलैंड और देशभर में 6 मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ काम करती है.
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान हीरो मोटर्स का रेवेन्यू 0.9% बढ़कर 1,064.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने हाल ही में रणनीतिक अधिग्रहणों और संयुक्त उद्यमों के माध्यम से अपने अंतरराष्ट्रीय पदचिह्न का विस्तार किया है, जिसमें ब्रिटिश कंपनी हेवलैंड में हिस्सेदारी और यामाहा मोटर्स जापान के साथ साझेदारी शामिल है.