/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/PQIEdTq4opnchLC1t9UF.jpg)
Amit Shah Family Investment : अमित शाह की वाइफ सोनल शाह के पोर्टफोलियो में 80 लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक हैं. (PTI)
Amit Shah Portfolio Value : राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और देश के होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) शेयर बाजार के भी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके पोर्टफोलियो (Amit Shah Stock Portfolio Value) में 180 से ज्यादा स्टॉक शामिल हैं. 15 अप्रैल 2024 तक इन सभी स्टॉक की वैल्यू 17.44 करोड़ रुपये के करीब है. गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए अपने एफिडेविट में अपने एसेट्स और निवेश की जानकारी दी है. हमने यहां उनके इक्विटी पोर्टफोलियो पर फोस किया है.
अमित शाह और उनकी वाइफ के पास 261 स्टॉक
सिर्फ अमित शाह की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में 181 लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं. वहीं इन सभी स्टॉक की 5 अप्रैल 2024 तक वैल्यू 17.44 करोड़ रुपये थी. जबकि उनकी वाइफ सोनल शाह (Sonal Shah) के पोर्टफोलियो में 80 लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 15 अप्रैल 2024 तक 20 करोड़ रुपये थी. दोनों को मिला लें तो पोर्टफोलियो में 261 स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू 37 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अमित शाह के पास अनलिस्टेड स्टॉक
अमित शाह के पोर्टफोलियो में कुछ अनलिस्टेड कंपनियों के भी शेयर हैं. ऐसे स्टॉक की संख्या 80 है, जिनकी कुल वैल्यू 3 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है. वहीं उनकी वाइफ सोनल शाह के पास अनलिस्टेड स्टॉक की संख्या 10 है, जिनकी कुल वैल्यू 83845 रुपये है.
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
इन शेयरों में सबसे ज्यादा होल्डिंग
सोनल शाह के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक (Canara Bank) के 50,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 2.96 करोड़ है. जबकि अमित शाह के पास बैंक के 7.25 लाख रुपये के शेयर हैं.
वहीं प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene & Health Care) के स्टॉक में दोनों की कंबाइंड होल्डिंग 1.9 करोड़ की है.
करूर व्यासा बैंक (KVB) के 1 लाख शेयर सोनल शाह के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 1.9 करोड़ है. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) के 1.79 करोड़ वैल्यू के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं.
अमित शाह के पोर्टफोलियो में 1.35 करोड़ वैल्यू के एचयूएल (HUL) के शेयर शामिल हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल एमआरएफ (MRF) के शेयरों की वैल्यू 1.25 करोड़ है. वहीं 1 करोड़ से अधिक वैल्यू के कोलगेट पॉमोलीव के शेयर हैं.
उनके पास 50 लाख रुपये से अधिक वैल्यू के वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के शेयर हैं. जबकि एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयरों की वैल्यू करीब 71 लाख रुपये है.
सोनल शाह के पोर्टफोलियो में लक्ष्मी मशीन के शेयरों की वैल्यू 1.75 करोड़ रुपये है. जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 1.22 करोड़ के शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. सनफार्मा के 1 करोड़ के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं.
इनके अलावा ITC, Infosys, Grindwell Norton, Cummins India और कंसाई नेरोलैक पेंट्स में भी उनका अच्छा खासा निवेश है.
कुल कितना है एसेट (Amit Shah Assets)
एफिडेविट के अनुसार, अमित शाह और उनकी वाइफ के पास संयुक्त रूप से 65.67 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. अमित शाह के पास कुल चल संपत्ति 20.23 करोड़ रुपये है. जबकि वाइफ सोनल की चल संपत्ति लगभग 22.5 करोड़ रुपये है.