scorecardresearch

RIL : उम्मीद से बेहतर Q4 प्रदर्शन से दिग्गज ब्रोकरेज हुए खुश, Buy रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए बढ़ाया टारगेट प्राइस

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज के EBITDA में तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी ग्रोथ रही जो अनुमान के मुताबिक है. जबकि O2C और Jio के नंबर भी अनुमान के मुताबिक रहा, तो रिटेल में अनुमान से कमजोर.

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज के EBITDA में तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी ग्रोथ रही जो अनुमान के मुताबिक है. जबकि O2C और Jio के नंबर भी अनुमान के मुताबिक रहा, तो रिटेल में अनुमान से कमजोर.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Should you Buy Reliance Industries Stock

Buy RIL : नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में निवेश की सलाह दी है. (Reuters)

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है, हालांकि अभी यह हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी RIL ने सोमवार को बाजार बंद होने पर मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे. नतीजे अनुमान से बेहतर रह हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1 लाख करोड़ रुपये एनुअल प्री टैक्स प्रॉफिट का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश (Buy RIL) की सलाह दी है. 

JNK India के IPO में लगाना चाहिए पैसा? रिव्‍यू, कंपनी की ताकत और कमजोरियां

स्टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस (RIL Target Price)

Equirus सिक्योरिटीज

रेटिंग: Add
टारगेट: 3220 रुपये

सेंट्रम ब्रोकिंग 

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 3481 रुपये

एंटीक ब्रोकिंग 

रेटिंग: BUY 
टारगेट प्राइस: 3227 रुपये

Systematix

रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस: 1950 रुपये

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 3245 रुपये

Jefferies

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 3380 रुपये 

ICICI सिक्योरिटीज

रेटिंग: HOLD
टारगेट प्राइस: 2810 रुपये 

एमके ग्लोबल

रेटिंग: Add
टारगेट प्राइस: 3200 रुपये

मॉर्गन स्टैनले

रेटिंग: ‘overweight’
टारगेट प्राइस: 3046 रुपये

Advertisment

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि EBITDA में तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी ग्रोथ रही जो अनुमान के मुताबिक है. जबकि O2C और Jio के नंबर भी अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन रिटेल में अनुमान के मुताबिक नहीं रहा. रिटेल ग्रोथ नरम रही, हालांकि बैलेंस शीट में सुधार हुआ और कैपिटल रेज और परिसंपत्ति विनिवेश के कारण नेट डेट में गिरावट आई है. कस्‍टमर मिक्‍स में सुधार के कारण जियो हायर एआरपीयू में आगे रहा. मजबूत रिफाइनिंग के कारण O2C प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ी, जबकि पेट्रोकेमिकल में नरमी रही. पीक कैपेक्‍स  व्यय पीछे दिख रहा है, एफसीएफ में सुधार हुआ है और नेट डेट में सालाना बेसिस पर 6 फीसदी की गिरावट आई है. 

ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार RIL का 4QFY24 EBITDA 425.1 बिलियन रुपये (+4.6% QoQ, +10.6% YoY) अनुमान के अनुसार रहा है. कमजोर रिटेल सेगमेंट की भरपाई उम्मीद से बेहतर O2C प्रदर्शन से हुई है. PAT 189.5 बिलियन रुपये (+9.8% QoQ, -1.8% YoY) भी उम्‍मीद के अनुरूप रहा. Jio में बेहतर कस्‍टमर ग्रोथ और केजी बेसिन के गैस उत्पादन के लिए हायर रियलाइजेशन और बेहतर O2C इनकम के कारण ब्रोकरेज ने अपने FY26 अनुमान में मामूली बढ़ोतरी की है. 

ब्रोकरेज हाउदस सेंट्रम ब्रोकिंग के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (रिलायंस) के ऑपरेशन परफॉर्मेंस को सभी यूनिट्स की उपलब्धता, गैसोलीन क्रैक्‍स में QoQ बढ़ोतरी और बेहतर पॉलिमर डेल्टा द्वारा समर्थित मजबूत O2C प्रदर्शन से सिंगल हैंडेड लाभ हुआ. रिलायंस ने कंसो EBITDA और PAT में 4.6% और 9.8% QoQ ग्रोथ दर्ज की, जो 425.2 बिलियन रुपये और 189.5 बिलियन रुपये थी. जबकि सालाना आधार पर EBITDA में 10.8% उछाल आया, नार्मलाइज्‍ड टैक्‍स रेट के कारण PAT में सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2014 के दौरान, स्वस्थ परिचालन प्रदर्शन को तेल और गैस और रिटेल द्वारा सपोर्ट मिला. कंपनी ने FY24 EBITDA और PAT में 13.8% और 5.1% की ग्रोथ दर्ज की.

HDFC Bank: नतीजों के बाद टॉप लूजर्स में स्टॉक, लेकिन ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 2010 रु तक टारगेट

कैसे रहे तिमाही नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा मार्च 2024 तिमाही के दौरान 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 18,951 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से होने वाली आय सालाना आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 2,40,715 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मार्च तिमाही के लिए दौरान रिलांयस इंडस्ट्रीज का एबिटा (Ebitda) सालाना आधार पर 14.3 फीसदी बढ़कर 47,150 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एबिटा मार्जिन भी 50 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 17.8 फीसदी पर पहुंच गया.

रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 4,716 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 13.2 फीसदी अधिक है. रिलायंस रिटेल ने चौथी तिमाही में 76,627 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही की तुलना में 10.6 फीसदी अधिक है. मार्च तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल का मुनाफा 11.7 फीसदी बढ़कर 2,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

RIL Target Price Reliance Industries Buy RIL