/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/IKTKj1YO0svWiPJlTQcq.jpg)
Banking Stock: निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI Bank के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ICICI Bank Share Price: निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI Bank के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में शेयर 883 रुपये तक मजबूत होने के बाद 865 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि शुक्रवार को यह 870 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. वित्त वर्ष की 2023 की दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 8312 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं औश्र निवेश की सलाह दे रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ICICI Bank के शेयर में BUY रेटिंग दी है और 1157 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 870 रुपये के लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने सॉलिड अर्निंग ग्रोथ और ओवरआल मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. एडवांस और डिपॉजिट में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहेगा. उम्मीद है कि FY22-FY25E के दौरान कुल इनकम और PAT 19% और 28% CAGR से बढ़ेगी. वहीं इस दौरान एडवांस और डिपॉजिट में 19% और 13% ग्रोथ रह सकती है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने ICICI Bank में BUY रेटिंग दी है और 1180 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 870 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रॉस स्लीपेजेज रेश्यो में कुछ इजाफा हुआ है, डिपॉजिट कास्ट 10 bps QoQ बढ़कर 3.65 फीसदी रहा है. तिमाही बेसिस पर ग्रोथ कमजोर रही है. हालांकि ओवरआल ग्रोथ मोमेंट बेहतर है और आगे भी जारी रहने का अनुमान है.
Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank में Buy रेटिंग देते हुए 1150 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस से 32 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY23 में बेंक ने दमदार प्रदर्शन किया. NII/Core PPoP में अच्छी ग्रोथ रही और प्रोविजंस कंट्रोल रहा है. एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. रिटेल और बिजनेस बैंकिंग में मजबूती आई है. मार्जिन बढ़कर 4.65 फीसदी रहा है. हर सेग्मेंट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 में बैंक का RoA/RoE 2.2%/17.0% रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)