scorecardresearch

ICICI Bank FY25 Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.5% बढ़कर 11746 करोड़ हुआ, NII में 9.5% का इजाफा, एसेट्स क्वालिटी में भी सुधार

ICICI Bank Q2 Results सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.5 फीसदी बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,261 करोड़ रुपये था.

ICICI Bank Q2 Results सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.5 फीसदी बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,261 करोड़ रुपये था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
ICICI Bank Q3 FY25 Results

सितंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,896 करोड़ रुपये था.

ICICI Bank FY25 Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.5 फीसदी बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,261 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,896 करोड़ रुपये था.

NII में 9.5% का उछाल

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 47,714 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपये थी. बैंक का इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 40,537 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,920 करोड़ रुपये थी. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,308 करोड़ रुपये थी. 

Advertisment

Also read : Credit Card Mistakes to Avoid: क्रेडिट कार्ड का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

एसेट्स क्वॉलिटी में हुआ सुधार

एसेट क्वॉलिटी की बात करें, तो सितंबर 2024 के अंत तक आईसीआईसीआई बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर ग्रॉस लोन का 1.97 फीसदी रह गई, जबकि एक साल पहले यह 2.48 फीसदी थी. इसी प्रकार, नेट एनपीए घटकर 0.42 फीसदी रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.43 फीसदी था.

ICICI Bank Results Icici Bank