scorecardresearch

Credit Card Mistakes to Avoid: क्रेडिट कार्ड का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Credit Card Mistakes to Avoid: अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड यूजर बने हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में किसी प्रकार की पछतावे की गुंजाइश न रहे.

Credit Card Mistakes to Avoid: अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड यूजर बने हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में किसी प्रकार की पछतावे की गुंजाइश न रहे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Credit Card Mistakes to Avoid Microsoft copilot image

क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करना काफी आसान है. इसके इस्तेमाल पर यूजर को कैशबैक, रिवार्ड प्वॉइंट जैसे तमाम बेनिफिट मिलते है. (Image: Microsoft copilot)

Credit Card Mistakes to Avoid : बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए दीवाली की शॉपिंग कर रहे हैं. इसके इस्तेमाल से न सिर्फ शॉपिंग करना सरल हुआ है बल्कि हर पेमेंट पर यूजर को कैशबैक, रिवार्ड प्वॉइंट जैसे कई फायदे भी मिलते हैं. खाते में पैसा न होने की स्थिति में लोग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करके अपना काम निपटा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको शॉर्ट टर्म के लिए लोन मिल जाता है और उस लोन को चुकाने के लिए एक निश्चित समय का ग्रेस पीरियड भी मिलता है. अगर आप ग्रेस पीरियड में लोन चुका देते हैं तो आपको उस लोन के ऊपर कोई ब्‍याज नहीं देना पड़ता. ऐसी तमाम सुविधाओं के चलते क्रेडिट कार्ड लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है. अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड यूजर बने हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए, ताकि बाद में कहीं पछतावे की गुंजाइश न रहे.

क्रेडिट लिमिट का अत्यधिक उपयोग करने से बचे

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय कुछ सावधानियों को बरतना जरूरी है. जिनमें से पहला- क्रेडिट लिमिट का अत्यधिक उपयोग करने से परहेज करें. क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. यूजर को एक बार में बड़ी रकम खर्च करने से परहेज करना चाहिए. ऐसा करने पर बैंक यूजर को वित्तीय रूप से कमजोर मान सकता है. क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकती है और ऐसे में भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है.

कार्ड अचानक न करवाएं बंद

Advertisment

अगर आपके एक से अधिक कार्ड हैं, तो उनमें से किसी एक क्रेडिट कार्ड को अचानक बंद करवाने का निर्णय न करें. क्रेडिट कार्ड अचानक से बंद करवाने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ सकता है क्‍योंकि यूजर के पास जितने क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं उतने में उनका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बंटा रहा है, लेकिन एक को छोड़कर बाकी कार्ड बंद होने पर वो एक ही में होगा. ऊंचे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.

कार्ड से कैश निकासी से परहेज करें

आज के समय में बहुत से क्रेडिट कार्ड कैश निकासी की सुविधा के साथ आते हैं. यानी ऐसे कार्ड के जरिए कैश निकाला जा सकता है, लेकिन कितना कैश निकाल सकते हैं, इसकी एक लिमिट होती है. लेकिन यूजर को क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसे कैश निकासी के बदले अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ सकता है. बताया जाता है कि कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का भी कोई लाभ नहीं मिलता है.

Also read : Tax Rules on Gold: धनतेरस, दीवाली में खरीद रहे हैं गोल्ड, तो पहले समझ लें टैक्स से जुड़े नियम

विदेश में कार्ड यूज करने पर चुकानी पड़ती है ये फीस

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए तमाम लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं. जिनमें से एक विदेशों में इस्‍तेमाल करने की भी सुविधा बताई जाती है. लेकिन इसके पीछे की कहानी असल बात यूजर को नहीं बताई जाती. विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर को फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस चुकानी होती है. विदेश में क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल करना बेहतर है.

टोटल ड्यू का करें भुगतान

क्रेडिट कार्ड लेने वाले हर एक शख्स को यह समझना जरूरी है कि ड्यू अमाउंट दो तरह के होते हैं एक टोटल ड्यू और दूसरा मिनिमम ड्यू. अगर आप सिर्फ मिनिमम ड्यू पे करते हैं तो इससे आपको सिर्फ इतना फायदा होगा कि आपका कार्ड ब्‍लॉक नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको बकाया रकम पर अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा और ये ब्‍याज टोटल अमाउंट पर लगेगा. इसलिए क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू का भुगतान करें.

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने के लिए ये है सबसे सही समय, शुभ मुहूर्त, डेट, टाइमिंग समेत हर डिटेल

क्रेडिट कार्ड के जरिए गैर-जरूरी चीजें खरीदने से आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं. ऐसे में यूजर को अनावश्यक खर्चे के लिए पेमेंट करने से बचना चाहिए. कार्ड की सुरक्षा में लापरवाही करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. कार्ड लेने से पहले उसके सभी शर्तों को अच्छी तरीके से जान लेनी चाहिए, ऐसा न करने पर आप अनजाने में गलतियां कर सकते हैं. जिससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उपरोक्त गलतियों से बचकर आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी वित्तीय हालत को बेहतर बना सकते हैं.

Credit Card Credit Card Reward Points