scorecardresearch

ICICI Bank Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 14.81% बढ़कर 11792 करोड़ हुआ, NII में 9.1% की उछाल

ICICI Bank FY25 Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 14.81फीसदी बढ़कर 11,792.42 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,271.54 करोड़ था.

ICICI Bank FY25 Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 14.81फीसदी बढ़कर 11,792.42 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,271.54 करोड़ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
ICICI Bank Q3 FY25 Results

दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 20,370.6 करोड़ दर्ज की गई. Photograph: (FE File)

ICICI Bank FY25 Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म तीसरी तिमाही के लिए शनिवार को नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट स्टैंडअलोन बेसिस पर 11,792.42 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,271.54 करोड़ था. इस तरह से तीसरी तिमाही के दौरान आईसीआईसीआई के नेट प्रॉफिट में 14.81 फीसदी का इजाफा हुआ.

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी टोटल इनकम दिसंबर तिमाही में 48,367.87 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 42,791.64 करोड़ की तुलना में 13.03 फीसदी अधिक है. बैंक की इंटरेस्ट इनकम तीसरी तिमाही में बढ़कर 41,300 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 36,695 करोड़ रुपये रही थी.

कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक प्रॉफिट 16.56% बढ़ा

Advertisment

कंसोलिडेटेड बेसिस पर दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 12,883.37 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 11,052.60 करोड़ था. इस तरह से कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक के प्रॉफिट में 16.56 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, बैंक का कंसोलिडेटेड एसेट्स सालाना आधार पर 14.7 फीसदी बढ़कर 25,31,488 करोड़ हो गया.

Also read : FD Rates: 3 साल की एफडी पर मिल रहा है 9.5% तक रिटर्न, फिक्स रेट पर कमाई का अच्छा मौका

दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 20,371 करोड़ रही. बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इस दौरान 4.25 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में यह 4.43 फीसदी थी.

एसेट्स क्वालिटी में सुधार

तीसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के एसेट्स क्वालिटी में सुधार हुआ है. दिग्गज प्राइवेट बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो इस तिमाही में 1.96 फीसदी रहा, जो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.97% और एक साल पहले इसी तिमाही में 2.30 फीसदी था. बैंक का ग्रॉस एनपीए तीसरी तिमाही में 6,085 करोड़ रुपये रहा, जो पहली तिमाही में 5,916 करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 5,073 करोड़ रुपये था. बैंक ने बताया कि आमतौर पर पहली और तीसरी तिमाही में किसान क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो से अधिक एनपीए जोड़ने का अनुभव होता है. दिसंबर तिमाही के दौरान, बैंक ने 2,011 करोड़ रुपये के ग्रॉस एनपीए को रोट ऑफ (wrote off) किया.

31 दिसंबर 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का नेट एनपीए रेशियो घटकर 0.42 फीसदी रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.44 फीसदी पर था. हालांकि, टैक्स को छोड़कर कुल प्रावधान तिमाही के दौरान बढ़कर 1,227 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी समय 1,049 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही के अंत में गैर-निष्पादित ऋणों पर प्रावधान कवरेज अनुपात 78.2 फीसदी था. पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 14.71 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 14.61 फीसदी था.

ICICI Bank Results Icici Bank