/financial-express-hindi/media/post_banners/WbuqXkC47Be1mJ4BiCc0.jpg)
ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर कुल आय 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गया.
ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. इस साल अप्रैल-जून तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज इनकम में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 6,905 करोड़ रुपये था.
ICICI Bank का 38% बढ़ा नेट इंटरेस्ट इनकम
आईसीआईसीआई बैंक निजी सेक्टर का देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर कुल आय 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का इंटरेस्ट इनकम 23,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 18,227 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल इसी तिमाही में 13,210 करोड़ रुपये था. इसी तरह नेट इंटरेस्ट मार्जिन बेहतर होकर 4.7 फीसदी हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.01 फीसदी था.
Also Read: 2023 Maruti Suzuki Brezza: अपडेट के बाद मारुति ब्रेजा मैनुअल की घट गई माइलेज, क्या है वजह?
ICICI बैंक के NPA में गिरावट आई
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ और गैर निष्पादित परिसंपत्ति यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 3.4 फीसदी से घटकर 2.7 फीसदी रह गया. इसी तरह, नेट एनपीए 0.7 फीसदी से घटकर 0.4 फीसदी रह गया. बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (capital adequacy ratio) घटकर 16.71 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 18.04 फीसदी था.