scorecardresearch

ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 17% बढ़कर 10,707 करोड़ हुआ, नेट इंटरेस्ट इनकम में 8.1% का उछाल

ICICI Bank Q4 results: आईसीआईसीआई बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 9121.87 करोड़ रुपये था.

ICICI Bank Q4 results: आईसीआईसीआई बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 9121.87 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI Bank Q3 FY25 Results

सालाना आधार पर प्राइवेट बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 17.38% बढ़ा है. (Image : FE File)

ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शनिवार को 31 मार्च, 2024 को खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. ताजा आकड़ों के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में अच्छा मुनाफा दर्ज किया है. FY24 की अंतिम तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.5 फीसदी बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट 9,853 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह आंकडा़ 9,122 करोड़ रुपये था.

नेट इंटरेस्ट इनकम में भी उछाल

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का इंटरेस्ट इनकम 8.1% बढ़कर 19,093 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष (FY23) की समान अवधि में 17,667 करोड़ था. इसमें कर्ज में 16.8 फीसदी वृद्धि और नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 4.40 फीसदी रह गया. बैंक का नॉन इंटरेस्ट इनकम 15.7 फीसदी बढ़कर 5,930 करोड़ रुपये हो गया. FY24 की मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉविजन आधे से ज्यादा घटकर 718 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

Also Read : Loan Against Rental Income: किराए से हो रही कमाई पर लोन लेने में मिल सकती है मदद, जानिए कैसे?

बैंक का कितना रहा NPA?

बैंक का ग्रॉस NPA सालाना और तिमाही आधार पर घटा है. FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 27,961.68 पर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 31.183.70 करोड़ और FY24 की तीसरी तिमाही में 28,774.63 करोड़ था. बैंक का नेट एनपीए रेशियो भी घटा है. नेट एनपीए रेशियो 31 मार्च 2024 को घटकर 0.42% रह गया, जबकि 31 दिसंबर, 2023 को 0.44% था. इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 10 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है.

ICICI Bank Results