/financial-express-hindi/media/post_banners/jOl1xZbjPyM49LUV57Az.jpeg)
IDFC First Bank के शेयरों में हलचल है और आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी नजर आ रही है.
IDFC First Bank Stock Price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी के बोर्ड ने आपसी विलय को मंजूरी दे दी है. योजना के तहत आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मर्जर होगा. यह एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के बाद वित्तीय क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा मर्जर होने जा रहा है. इस मर्जर को मंजूरी मिलने के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में हलचल है और आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी नजर आ रही है. आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर भी अपने रिकॉर्ड हाई 117 रुपये पर पहुंच गया. फिलहाल मर्जर के एलान के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मुनाफा वसूली करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर पहले ही अच्छा खासा रिटर्न दे चुका है. ऐसे में निवेशक मुनाफा भुना सकते हैं.
प्रॉफिट बुकिंग की सलाह
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि रिवर्स मर्जर अगले 12-15 महीनों में पूरा होने की संभावना है. ब्रोकरेज हाउस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में मुनाफा वसूली की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टैक्टिकल काल उम्मीद के अनुरूप हुई है. वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पहले ही अच्छा खासा रिटर्न मिल चुका है. यह अपने लो लेवल से 142 फीसदी चढ़ चुका है, वहीं 1 साल में इसमें 138 फीसदी की तेजी आ चुकी है. सिर्फ 3 महीने में यह शेयर 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
अल्पसंख्यक शेयरधारकों को अच्छा मुआवजा मिला
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इससे पहले म्यूचुअल फंड कारोबार की बिक्री पर कंपनी को 4500 करोड़ रुपये, जिसमें से 1,760 करोड़ रुपये आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को स्पेशल इंटरिम डिविडेंड के रूप में भुगतान किया गया. बचे फंड का उपयोग आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अतिरिक्त इक्विटी पूंजी निवेश के लिए किया गया. इस तरह कम डिविडेंड की भरपाई के लिए, स्वैप रेश्यो अनुकूल होने की उम्मीद थी. पूंजी निवेश के बाद, आईडीएफसी लिमिटेड के पास अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 40 फीसदी हिस्सेदारी है (आरबीआई लाइसेंसिंग शर्त के तहत अधिकतम स्वीकार्य).
Paytm: निचले स्तरों से 94% मजबूत हो चुका है शेयर, ये तेजी रहेगी जारी, 1050 रु पर जाएगा स्टॉक
मर्जर के लिए क्या हैं शर्तें
आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को पूर्व में रखे गए प्रत्येक 100 शेयरों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 155 शेयर मिलेंगे. हालांकि यह मर्जर दोनों कंपनियों के शेयरधारकों, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सेबी, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य सभी वैधानिक और रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है.
आईडीएफसी लिमिटेड के पास आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है. मार्च 2023 के अंत तक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कुल एसेट्स 2.4 लाख करोड़ रुपये और कारोबार 27,194.51 करोड़ रुपये था. FY23 के लिए, बैंक ने 2437.13 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. आईडीएफसी लिमिटेड का कुल एसेट्स 9,570.64 करोड़ रुपये और कारोबार 2,076 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)