/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/KKsVM7QwIBB6ZQ96Pa0n.jpg)
IKIO Lighting: IKIO Lighting के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 120 रुपये के हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
IKIO IPO Subscription Status/GMP: नोएडा बेस्ड एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन 8 जून को 3 बजे तक 68 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों की ओर से बेतर रिस्पांस मिला है. वहीं इसे लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज देखने को मिल रहा है और यह हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. IKIO Lighting के आईपीओ का साइज 600 करोड़ का है.
कौन सा हिस्सा कितना सब्सक्राइब
IKIO Lighting के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह 163 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए है और यह 14 गुना से ज्यादा भरा है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 65.36 गुना भरा है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को होने की उम्मीद है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. इस आईपीओ की रजिस्ट्रार केफिन टेक है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 3 शेयरों में कमाई का मौका, 1 साल में मिल सकता है 42% तक रिटर्न
ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज
आईपीओ के तीसरे दिन यानी 8 जून को IKIO Lighting को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का भाव 120 रुपये के प्रीमियम पर है. 285 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से अभी संकेत यह मिल रहा है कि लिस्टिंग होने पर ये शेयर 42% रिटर्न दे सकता है. बता दें कि आईपीओ में एक लॉट साइज 52 शेयरों का है यानी कम से कम 14,820 रुपये निवेश करना जरूरी है. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 192,660 रुपये निवेश कर सकते हैं.
IPO के साथ क्या है पॉजिटिव और रिस्क
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities का कहना है कि ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 285 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, स्टॉक 8.8 रुपये/शेयर के 32x FY23 एनुअलाइज्ड EPS पर प्राइस्ड है. एनालिस्ट का कहना है कि गवर्नमेंट इंसेटिव और चाइना +1 स्ट्रैटेजी से LED लाइटिंग EMS इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर होगी. हालांकि सिंगल प्रोडक्ट कैटेगिरी पर कंपनी की निर्भरता और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए आयात पर निर्भरता कंपनी के लिए प्रमुख जोखिम के रूप में काम कर सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस की पेशकश करने की कंपनी की क्षमता और इसके बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग के परिणामस्वरूप हेल्दी RoEs के साथ एक मजबूत बिजनेस मॉडल तैयार हुआ है. जबकि इसके पियर्स की तुलना में छोटे बेस पर संचालन होता है, जो मुख्य रूप से लीडिंग ब्रॉन्ड्स की बड़े पैमाने पर बाजार की जरूरतों को पूरा करता है. स्टॉक अपर प्राइस बैंड पर 5.3 रुपये के 54x 9MFY23 अर्निंग प्रति शेयर (EPS) पर ट्रेड कर रहा है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
IKIO Lighting आईपीओ के जरिए पैसे जुटाकर कंपनी में निवेश करेगी और साथ ही अपना कर्ज भी चुकाएगी. 50 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. जबकि 212.31 करोड़ का इस्तेमाल नोएडा में न्यू फैसिलटी लगाने में किया जाएगा. बाकी फंड का इस्तेमाज जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
IKIO Lighting एलईडी से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के 3 प्लांट नोएडा में है और एक प्लांट उत्तराखंड में है. कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके बेचती है. इसके बाद कंपनी के ग्राहक इसे अपने ब्रैंड नेम के साथ आगे बेचते हैं. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 21.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी को 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.
(Disclaimer: स्टॉक पर विचार ब्रोकरेज हाउस के हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)