/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/QLEEpLeBYcdV2xb11AUi.jpg)
Indegene Stock Set to List : इंडेजीन के आईपीओ की बात करें तो लिस्टिंग पर हाई रिटर्न मिलने के संकेत मिल रहे हैं. (Pixabay)
Indegene IPO Set to Strong Listing : लाइफ साइंस इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी इंडेजीन के आईपीओ (Indegene IPO) को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. आईपीओ के तीसरे और आखिरी दिन यह इश्यू ओवरआल 70.30 गुना यानी 7030 फीसदी के करीब सब्सक्राइब हो गया. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर शानदार क्रेज देखने को मिल रहा है. इस लिहाज से स्टॉक की लिस्टिंग हाई प्रीमियम के साथ हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. ऐसे में अब निवेशकों को शेयर अलॉट होने का इंतजार रहेगा.
70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब : Indegene IPO Subscription Status
इंडेजीन का आईपीओ 8 मई को आखिरी दिन ओवरआल 70.30 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 7.86 गुना या 786 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 192.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह ओवरआल 55.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.62 गुना भरा है.
जीएमपी 58% : Indegene IPO GMP
आईपीओ के आखिर दिन ग्रे मार्केट में आईपीओ का जलवा बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 260 रुपये यानी 58 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 612 रुपये पर (Indegene IPO Listing) हो सकती है.
आईपीओ के बारे में
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये तय किया है. आईपीओ का साइज करीब 1842 करोड़ रुपये का है. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू के माध्यम से 760 करोड़ रुपये जुटाने की है. जबकि कंपनी के शेयर होल्डर्स लगभग 1081.75 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बेचेंगे. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट यानी 33 शेयर के लिए 14,916 रुपये लगा सकते हैं. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 193,908 रुपये निवेश कर सकते हैं.
कंपनी का कैसा है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने Indgene के आईपीओ में सब्सक्राइब (Subscribe Indegene IPO) करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ लाइफ साइंस इंडस्ट्री में इनोवेटिव कंपनियों में से एक है. इसके पास हेल्थकेयर सेक्टर में विशेषज्ञता और फिट-फॉर-पर्पस तकनीक है, जिसमें लाइफ साइंस कंपनियों के मर्शियल, मेडिकल, रेगुलेटरी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑपरेशंस के सभी पहलुओं को कवर करने वाले समाधानों का एक पोर्टफोलियो है.
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि कंपनी ने दुनिया की 20 सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से प्रत्येक के साथ ग्राहक संबंध स्थापित किए हैं. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार ग्रोथ को दर्शाता है, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 65 सक्रिय ग्राहकों के मजबूत कस्टमर बेस द्वारा समर्थित है. इसके अलावा, कंपनी के पास एक अच्छी तरह से डेवलप टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो है, जो इसकी डिजिटल क्षमताओं को और मजबूत करता है. कंपनी की बाजार में पोजीशन मजबूत है, ग्राहक बेस मजबूत है. लंबी अवधि के निवेशक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)