/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/meEtxxAtb0Zs6vvEYmhw.jpg)
पिछले शुक्रवार को, NSE Nifty 50 95 अंक यानी 0.40% गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ था, जबकि BSE सेंसेक्स 241 अंक यानी 0.31% गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ था. Photograph: (Freepik)
Indian Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेत के चलते आज यानी सोमवार 13 जनवरी को बाजार हल्की गिरावट के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. एशियाई बाजारों में ट्रेडिंग की शुरुआत निचले स्तर पर हो रही है. पिछले शुक्रवार को, NSE Nifty 50 95 अंक यानी 0.40% गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ था, जबकि BSE सेंसेक्स 241 अंक यानी 0.31% गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ था. ऐसे में बाजार खुलने से पहले कुछ अहम बातों को समझना जरूरी है.
बाजार खुलने से पहले जानें ये अहम बातें
एशियाई बाजार
सोमवार को एशियाई बाजार निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे थे, क्योंकि अमेरिकी जॉब्स रिपोर्ट ने अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में जल्दी कटौती की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया. जापान का Nikkei 225 छुट्टी के कारण बंद था. सॉउथ कोरिया का Kospi 0.86% गिरकर 2,493 पर ट्रेड कर रहा था. एशिया डाउ (Asia Dow) 1.15% गिरकर 3,676.11 पर था.
वॉल स्ट्रीट
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी निचले स्तर पर बंद हुए, क्योंकि जॉब्स रिपोर्ट उम्मीद से ज्यादा मजबूत निकली, जिससे वॉल स्ट्रीट की ब्याज दरों में जल्दी कटौती की उम्मीदें कम हो गईं. S&P 500 1.54% गिरकर 5,827 पर बंद हुआ. Nasdaq Composite 1.63% गिरकर 19,161.63 पर बंद हुआ. Dow Jones Industrial Average 696.75 अंक या 1.63% गिरकर 41,938.45 पर बंद हुआ.
यूएस डॉलर
यूएस डॉलर इंडेक्स (DXY), जो डॉलर की ताकत को छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मापता है, सोमवार सुबह 0.03% गिरकर 109.66 पर था. शुक्रवार को भारतीय रुपया 85.96 पर डॉलर के मुकाबले नए निचले स्तर पर बंद हुआ था.
क्रूड ऑयल
WTI क्रूड की कीमतें 1.83% बढ़कर 77.97 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.74% बढ़कर 81.15 डॉलर पर थीं.
FII, DII डेटा
10 जनवरी 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 2,254.68 करोड़ रुपये के शुद्ध विक्रेता रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 3,961.92 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे.
तिमाही नतीजे
13 जनवरी को HCL टेक्नोलॉजीज, हिमद्री स्पेशलिटी केमिकल, एंजल वन, आनंद राठी वेल्थ, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, डेल्टा कॉर्प, डेन नेटवर्क्स, लोटस चॉकलेट कंपनी, उर्जा ग्लोबल, परमोन कंसेप्ट्स, श्री जयालक्ष्मी ऑटोसपिन, और सार्थक इंडस्ट्रीज अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगे.