/financial-express-hindi/media/media_files/02R8CuFB8MgrxqbXTGaS.jpg)
Inox India IPO Rating: ब्रोकरेज हाउस आईपीओ को लेकर बुलिश हैं. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. (Pixabay)
Should You Subscribe Inox India IPO: अगर आप आईपीओ मार्केट (ipo-market) में पैसा लगाते हैं तो आज 14 दिसंबर को आपके पास मौका है. क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया (inox-india) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया (Inox India IPO Open) है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ब्रोकरेज हाउस आईपीओ को लेकर बुलिश दिख रहे हैं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम: Inox India
आईपीओ का आज पहला दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 440 रुपये के भाव पर है. अपर प्राइस बैंड 660 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 67 फीसदी है.
क्या आईपीओ में करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी इन-हाउस तकनीक के साथ-साथ एलएनजी प्रोडक्ट रेंज के साथ इस ग्लोबल मार्केट की ग्रोथ को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसमें संपूर्ण वैल्यू चेन शामिल है. सितंबर 2023 तक, कंपनी के पास 10,366 मिलियन रुपये की ऑर्डर बुक है. ऑर्डर बुक में मौजूदा अनुबंधों के गैर-निष्पादित भागों से प्रत्याशित रेवेन्यू शामिल है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का 39.2x के पी/ई पर वैल्यूड है, जिसका मार्केट कैप 59,901 मिलियन रुपये है. इक्विटी शेयर जारी करने के बाद और वित्त वर्ष2023 में नेट वर्थ पर रिटर्न 27.79% है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्युएशन वाजिब लग रहा है, इसलिए इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है.
इंडिया शेल्टर के आईपीओ पर ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, समझें कंपनी की ताकत और कमजोरियां
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने भी आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी क्रायोजेनिक उपकरणों का एक प्रमुख भारतीय आपूर्तिकर्ता और निर्यातक है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत ऑर्डर बुक और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन इसकी मजबूत प्रतिस्पर्धी स्थिति और भविष्य में ग्रोथ की क्षमता को प्रदर्शित करता है. पियर्स की तुलना में यह इश्यू फुली प्राइस्ड लग रहा है. हालांकि, कलीन एनर्जी सेक्टर में कंपनी की पोजिशन मजबूत है, इसकी डिविडेंड हिस्ट्री बेहतर है और फ्यूचर आउटलुक मजबूत है, जिसके चलते लंबी अवधि के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.
आईपीओ के बारे में
Inox India के आईपीओ का साइज 1459 करोड़ है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमेाटर्स सिद्धार्थ जैन (10,437,355 इक्विटी शेयर), पवन कुमार जैन (50,00,000 इक्विटी शेयर), नयनतारा जैन (50,00,000 इक्विटी शेयर) और इशिता जैन (12,00,000 इक्विटी शेयर) अपने शेयर बेचेंगे. इसके अलावा मंजू जैन, लता रुंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहत्ता भी OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे. इसमें कुल 22,110,955 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.
इस आईपीओ में एक लॉट साइज में 22 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसमें कम से कम 14,520 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 188,760 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए रिजर्व है.
DOMS IPO: इस आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह, लेकिन ग्रे मार्केट में 63% पहुंचा प्रीमियम
कंपनी के फाइनेंशियल
Inox India के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 609 करोड़, एक्सपेंस 478 करोड़ और PAT 96.11 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में ये आंकड़ा 804 करोड़, 630 करोड़ और 130.50 करोड़ था. जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 984 करोड़, 779 करोड़ और 152.71 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में कंनी का रेवेन्यू 580 करोड़, एक्सपेंस 444 करोड़ और PAT 103.34 करोड़ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)