scorecardresearch

इंडिया शेल्टर के आईपीओ पर ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, समझें कंपनी की ताकत और कमजोरियां

India Shelter IPO: अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आज 13 दिसंबर 2023 को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

India Shelter IPO: अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आज 13 दिसंबर 2023 को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Outlook

India Shelter GMP: ग्रे मार्केट में अनलिस्टेड स्टॉक 135 रुपये के भाव पर है. अपर प्राइस बैंड 493 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है. (Pixabay)

India Shelter Finance Corporation IPO Open: गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन (India Shelter Finance IPO) का आईपीओ आज 13 दिसंबर 2023 को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ब्रोकरेज हाउस ने यह इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 135 रुपये के भाव पर है. अपर प्राइस बैंड 493 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है.

Advertisment

लंबी अवधि के लिए करें निवेश 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने India Shelter Finance के आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनीभारत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के बीच सबसे तेजी से बढ़ते एयूएम, हाई यील्ड और विस्तृत, रिटेल फोकस्ड पोर्टफोलियो में से एक है. ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी 2.4X के पी/बीवी पर वैल्यूड है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,776 मिलियन होगा. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि इश्यू का वैल्युएशन वाजिब है और इस आईपीओ को "सब्सक्राइब - लॉन्ग टर्म" रेटिंग दी है. 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि India Shelter Finance रिटेल ग्रोहकों को सर्विस देती है. यह विशेष रूप से भारत में टियर II और टियर III शहरों में लो और मिड इनकम ग्रुप पर फोकस करती है. कंपनी ने अपने राजस्व और मुनाफे दोनों में लगातार ग्रोथ दिखाई है. हालांकि कंपनी का रिटर्न रेश्‍यो रेवेन्‍यू और मुनाफे दोनों में देखी गई स्‍टेबल ग्रोथ से बिल्कुल मेल नहीं खाता है. 

DOMS IPO: इस आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह, लेकिन ग्रे मार्केट में 63% पहुंचा प्रीमियम

कंपनी के साथ क्या है ताकत 

• भारत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के बीच सबसे तेजी से बढ़ती एसेट अंडर मैनेजमेंट, हाई यील्ड, रिटेल फोकस्ड पोर्टफोलियो में से एक
• टियर II और टियर III शहरों में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ व्यापक और विविध फिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क
• प्रमुख कार्यों में कुशल और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए इन-हाउस ओरिजिनेशन मॉडल 
• स्केलेबल ऑपरेटिंग मॉडल के साथ टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स-संचालित कंपनी
• मजबूत अंडरराइटिंग, कलेक्शन और रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम्स 
• फाइनेंसिंग कास्ट को कम करने के प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ डाइवर्सिफाइड फाइनेंसिंग प्रोफाइल
• योग्य और अनुभवी कार्मिक द्वारा समर्थित अनुभवी मैनेजमेंट टीम 

Motisons Jewellers IPO: आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में 100% हुआ प्रीमियम, 55 रुपये का है एक शेयर

रिस्क और चिंताएं

• भौगोलिक और कॉन्सन्ट्रेशन रिस्क 
• कानूनी और रेगुलेटरी वातावरण बदलना
• ब्याज दर में अस्थिरता
• फंडिंग सोर्स में रुकावट बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है
• बढ़ रही प्रतियोगिता

आईपीओ के बारे में 

आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रुपये का है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 400 करोड़ का OFS है.  OFS में Catalyst Trusteeship और Nexus Ventures III अपने 171.3 करोड़ और 142.5 करोड़ के शेयर बेचेंगे. 1 लॉट 30 शेयरों का है, यानी कम से कम 14790 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 192270 रुपये के लिए बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 35 फीसदी है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 50 फीसदी और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 15 फीसदी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

India Shelter Finance IPO India Shelter Finance Ipo