/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/F3p36e9r9oaWhN802a1c.jpg)
Indian Market: चुनौतियों के बाद भी ग्लोबल पियर्स की तुलना में भारतीय बाजारों ने 2022 में आउटपरफॉर्म किया.
Strong Portfolio for 2023: साल 2023 की शुरूआत में भी शेयर बाजारों में वोलेटिलिटी जारी है. साल 2022 में निफ्टी का रिटर्न 4 फीसदी से ज्यादा रहा, हालांकि अंतिम महीने यानी दिसंबर में बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बीते 1 साल में लार्जकैप ने 4 फीसदी, मिडकैप ने 4 फीसदी रिटर्न दिया, लेकिन स्मालकैप में डबल डिजिट में गिरावट रही. साल 2023 की बात करें तो अभी कुछ महीने बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहने वाला है. लेकिन महंगाई और जियो पॉलिटिकल टेंशन के मोर्चे पर पॉजिटिव खबर बाजार को तेजी दे सकते हैं. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे कुछ लार्जकैप, मिडकैप और स्माल कैप शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें आगे तेजी आ सेकती है.
बाजार के लिए क्या है पॉजिटिव और निगेटिव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक साल 2022 में शेयर बाजार वोलेटाइल रहा है. जिसके पीछे कई ग्लोबल फैक्टर और डोमेस्टिक मैक्रो फैक्टर्स रहे हैं. हालांकि इन चुनौतियों के बाद भी ग्लोबल पियर्स की तुलना में भारतीय बाजारों ने आउटपरफॉर्म किया. आगे महंगाई और कंट्रोल होंती है, रूस और यूक्रेन वार का कोई हल निकलता है तो बाजार को मजबूत सपोर्ट मिलेगा. सेंट्रल बैंक को भी रेट हाइक रोकने के लिए स्पेस मिलेगा.
हालांकि निगेटिव ट्रिगर भी बाजार में मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ मॉडरेट रहने का अनुमान है. RBI ने इस दौरान GDP ग्रोथ 4.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. ऐसा रहने पर डिमांड के साथ कॉरपोरेट अर्निंग भी प्रभावित हो सकती है. पिछले कुछ तिमाही में कॉरपोरेट अर्निंग ने बाजार को ड्राइव करने का काम किया है.
DII ने किया रिकॉर्ड निवेश
रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में DII का निवेश रिकॉर्ड लेवल पर है. उन्होंने 2022 में 3220 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया है. जबकि FIIs ने 2022 में 1700 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे. इसके पहले FIIs लगातार 3 साल खरीदार रहे थे.
किस सेक्टर में कैसा प्रदर्शन
दिसंबर में भारत की बात करें तो प्रुख सेक्टर्स कमजोर होकर बंद हुए. सिर्फ 2 सेक्टर ही मजबूत हुए. इनमें PSU Banks इंडेक्स में 8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही. जबकि यूटिलिटीज (-7%), मीडिया (-6%), IT सेक्टर (-6), Oil & Gas (-5%) और टेलिकॉम (-5%) में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
दिसंबर में ग्लोबल बाजारों का हाल
दिसंबर में ज्यादातमर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के शेयर बाजारों में कमजोरी आई. हालांकि रूस के बाजार में मंथली बेसिस पर 2 फीसदी बढ़त रही. अन्य बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया (-10% MoM), जापान (-7% MoM), US (-6%MoM), ताइवान (-5% MoM), भारत (-3% MoM), इंडोनेशिया (-3% MoM), ब्राजील (-2% MoM), चीन (-2% MoM), MSCI EM (-2% MoM) और UK (-2% MoM) इनमेूं गिरावट रही.
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोंसिस (Infosys), ICICI Bank, SBI, भारती एयरटेल (Airtel), ITC, Titan Company, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, मैक्रोटेक डेवलपर्स
टॉप मिडकैप, स्मालकैप स्टॉक्स
वरुण बेवरेजेज, अशोक लेलैंड, जुबिलेंट फूडवर्क्स, IDFC फर्स्ट बैंक, विनाती ऑर्गेनिक्स, मेट्रो ब्रॉन्ड्स, एंजल वन, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, लेमन ट्री होटल्स
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)