/financial-express-hindi/media/post_banners/mjJcGZ5qN8c8wMIBDnGR.jpg)
IPO next week: आइये जानते हैं कौन-सी कंपनियां पेश करेंगी अगले हफ्ते IPO.
IPO next week: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी सक्रिय रहने वाला है. अगले सप्ताह बाजार में 7 कंपनियों का IPO लॉन्च होने जा रहा है. इसमें से 3 कंपनियों का IPO मेन रूट और 4 अन्य कंपनियों को SME रूट से लिस्ट किया जाएगा. जिन 7 कंपनियों का अगले हफ्ते IPO आएगा उसके जरिये मार्केट से 1600 करोड़ जुटाए जाने की योजना है. आइये जानते हैं कौन-सी कंपनियां पेश करेंगी अगले हफ्ते IPO.
ideaForge Technology
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी इस सप्ताह सबसे पहले अपना IPO पेश करेगी. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO 26 जून को खुलेगा. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 638-672 रुपया तय किया है. कंपनी इस IPO के जरिये 567 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.
इश्यू खुलने से एक दिन पहले 23 जून को कंपनी ने पहले ही एंकर बुक के माध्यम से 255 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह ऑफर 29 जून को बंद हो जाएगा और शेयर 7 जुलाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे.
Cyient DLM
Cyient DLM आईटी सर्विस फर्म Cyient की सब्सिडरी है. इसके लिए बोली 27 जून को शुरू होगी और 30 जून को बंद होगी. आईपीओ की एंकर बुक 26 जून को एक दिन के लिए खुलेगी. बता दें कि 2.23 करोड़ के आईपीओ में केवल शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 250-265 रुपया तय किया है. कंपनी इस IPO के जरिये 592 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.
Also Read: Gold Investment: सोने का भाव होगा 68,000 के पार! फिजिकल गोल्ड या SGB, किसमें करें निवेश
PKH venture
कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कंपनी पीकेएच वेंचर्स (PKH venture) ने भी अगले सप्ताह अपना पहला IPO लॉन्च करने का फैसला किया है. इसके लिए बोली 30 जून को लगेगी और 4 जुलाई को बंद होगी.
कंपनी का कुल 380 रुपये जुटाने की योजना है. इसके प्राइस बैंड को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.
Pentagon Rubber
कन्वेयर बेल्ट निर्माता पेंटागन रबर अगले सप्ताह SME सेगमेंट में पहला आईपीओ होगा, जो 26 जून को खुलेगा और 30 जून को बंद होगा. कंपनी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 23.1 लाख इक्विटी शेयर जारी करके 16.17 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 65-70 रुपया तय किया है. आईपीओ फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा.
Global Pet Industries
पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन निर्माता ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज का दूसरा पब्लिक ऑफरिंग 49 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 29 जून लॉन्च करेगी. यह ओपनिंग 3 जुलाई को बंद हो जाएगा. इस दौरान फ्रेश शेयर्स को इशू किया जाएगा. कंपनी IPO के जरिये 13.23 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. इस पैसे का उपयोग मुख्य रूप से फैक्टरियों के निर्माण में किया जाएगा.
Tridhya Tech और Synoptics Technologies
इसके अलावा Tridhya Tech के IPO को 30 जून को लॉन्च किए जाएंगे. दोनों 5 जुलाई को बंद हो जाएंगे. Tridhya Tech 35-42 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 62.88 लाख शेयर जारी करके 26.41 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. वहीं, Synoptics Technologies 237 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 22.8 लाख शेयरों के माध्यम से 54.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.