/financial-express-hindi/media/post_banners/dlEdZVuve0NiEdx7v5Sn.jpg)
High Subscription: जरूरी नहीं है कि ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ लिस्टिंग पर ज्यादा रिटर्न दे.
High Subscribed IPO & Return in Stock: फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के इश्यू को जिस तरह से निवेशकों की ओर से दमदार सब्सक्रिप्शन मिला, उसी तरह से 9 मई को स्टॉक ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की. 1080 प्राइस बैंड वाला शेयर 1300 रुपये पर लिस्ट हुआ और तेजी के साथ 1422 रुपये पर पहुंच गया. तो क्या किसी आईपीओ का हाई सब्सकिक्रप्शन उसके शेयर में भी रिटर्न की गारंटी है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा हर बार होता है तो आप गलत हैं. कई बार हाई सब्सक्रिप्शन के बाद भी शेयर का रिटर्न लिस्टिंग पर या उसके बाद बिगड़ जाता है.
IPO: हाई सब्सक्रिप्शन, लेकिन कमजोर लिस्टिंग रिटर्न
Uniparts India Limited
सब्सक्रिप्शन: 25 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -6.49%
Rainbow Children's Medicare
सब्सक्रिप्शन: 12.43 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -16.96%
Rategain Travel Technologies
सब्सक्रिप्शन: 17.41 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -19.88%
CarTrade Tech
सब्सक्रिप्शन: 20.29 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -7.29%
Windlas Biotech
सब्सक्रिप्शन: 22.44 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -11.59%
Krsnaa Diagnostics
सब्सक्रिप्शन: 64.38 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: 4%
Glenmark Life Sciences
सब्सक्रिप्शन: 44.17 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: 4%
Anupam Rasayan India: 44.06 गुना सब्सक्रिप्शन, -5.24% रिटर्न
सब्सक्रिप्शन: 44.06 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -5.24%
Home First Finance Company
सब्सक्रिप्शन: 26.66 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -2%
SBI Cards and Payment Services
सब्सक्रिप्शन: 26.54 गुना
लिस्टिंग पर रिटर्न: -9.51%
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले इश्यू और ओवरआल रिटर्न
Latent View Analytics: 326.49 गुना, रिटर्न 76%
Paras Defence & Space Tech: 304.26 गुना, रिटर्न 205%
Salasar Techno Engineering: 273 गुना, 139%
Apollo Micro Systems: 249 गुना, —87%
Astron Paper & Board Mill: 242 गुना, —44%
Tega Industries: 219.04 गुना, रिटर्न 45%
MTAR Technologies: 200.79 गुना, रिटर्न 230%
Mrs. Bectors Food Specialities: 198 गुना, 120%
Tatva Chintan Pharma Chem: 180.36 गुना, रिटर्न 54%
Nazara Technologies: 175.46 गुना, —48%
Easy Trip Planners: 159.33 गुना, —74%
C.E. Info systems: 154.71 गुना, 4%
इनका लिस्टिंग के बाद बिगड़ा रिटर्न
Dharmaj Crop Guard के आईपीओ को 35.49 गुना सब्सक्रिप्यान मिला. लिस्टिंग पर 12.41 फीसदी रिटर्न मिला, लेकिन ओवरआल रिटर्न 22.38 फीसदी निगेटिव में आ गया है. DCX Systems को 69.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और लिस्टिंग पर 49 फीसदी रिटर्न, लेकिन ओवरआल देखें तो यह इश्यू प्राइस से 12.32 फीसदी टूट गया है. Supriya Lifescience को 72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और 42 फीसदी लिस्टिंग डे गेंस. लेकिन अभी शेयर इश्यू प्राइस से 21 फीसदी नीचे है. Medplus Health Services को 53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, शेयर लिस्टिंग डे पर 41 फीसदी मजबूत हुआ, लेकिन अभी यह इश्यू प्राइस से 7 फीसदी नीचे है. Tarsons Products को 77 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था और 27 फीसदी लिस्टिंग डे गेंस. लेकिन अभी शेयर इश्यू प्राइस से 16 फीसदी नीचे है.