/financial-express-hindi/media/media_files/sEdTjVeLyzc3gzYO1mES.jpg)
Adani Portfolio : अडानी पोर्टफोलियो ने FY24 में 1000 करोड़ डॉलर EBITDA हासिल किया, जो कि सालाना आधार पर 40 फीसदी ग्रोथ है. (Reuters)
Adani Group Stocks : ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म जेफरीज गौतम अडानी ग्रुप को लेकर बुलिश है और ग्रुप के कुछ शेयरों में बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि गौतम अडानी ग्रुप अगले 10 साल में 10000 करोड़ डॉलर के कैपेक्स पर नजरें लगाए हुए है. ग्रुप का फोकस एनर्जी ट्रांजिशन के अलावा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर है, जिसका फायदा हो रहा है. ग्रुप का आपरेशन परफॉर्मेंस बेहतर है और वित्त वर्ष 2024 में 1000 करोड़ डॉलर EBITDA (OI सहित) हासिल किया, जो कि सालाना आधार पर 40 फीसदी से अधिक की ग्रोथ है.
10000 करोड़ डॉलर कैपेक्स पर निगाहें
जेफरीज के अनुसार अडानी ग्रुप बिजनेस में क्षमता बढ़ाने के बीच में है और अगले दशक में 10000 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कैपेक्स (Adani Group Capex Plan) पर नजर गड़ाए हुए है. जिसमें एनर्जी ट्रांजिशन प्रोजेक्ट्स और ग्रीन एनर्जी कंपोनेंट के लिए विनिर्माण क्षमताओं पर प्रमुख आउटले शामिल है.
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
ग्रुप EBITDA 40% बढ़ा
जेफरीज के अनुसार मैनेजमेंट के अनुसार अडानी पोर्टफोलियो ने FY24 में 1000 करोड़ डॉलर EBITDA (OI सहित) हासिल किया, जो कि सालाना आधार पर 40 फीसदी से अधिक की ग्रोथ (Adani Portfolio) है. EBITDA का 80 फीसदी से अधिक इंफ्रा-संबंधित बिजनेस से आया. मैनेजमेंट ने बिजनेस के लिए हाई कैश आफ्टर टैक्स (एफएफओ) टु EBITDA रेश्यो के बारे में भी बात की, जिसमें एफएफओ सभी डेट मैच्योरिटीज को कवर करने के लिए पर्याप्त है.।
लीवरेज कई साल में सबसे मजबूत स्थिति में
जेफरीज के अनुसार प्रति एमजीएमटी, अनुबंधित EBITDA कुल ग्रुप EBITDA का 80 फीसदी है और कैश रिजर्व कुल बॉरोइंग का 20 फीसदी से अधिक है, जो ग्रुप के कैश फ्लो और सिस्टम रिस्क को संबोधित करने में मदद करता है. मैनेजमेंट को ग्रुप लेवल पर रीफाइनेंसिंग रिस्क नहीं दिखता है. रेट एंड और एफएक्स वोलेटिलिटी के बावजूद, बढ़ती अवधि के साथ रेट प्राफाइल स्टेबिलिटी में प्रभावी कैपिटल मैनेजमेंट प्लानिंग रिफलेक्ट हो चुकी है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
डिजिटल इंफ्रा
मैनेजमेंट का मानना है कि अपने नेशनल फुटप्रिंट के साथ, अडानी ग्रुप भारतीय उपभोक्ताओं के साथ कई संपर्क बिंदु स्थापित करने में सक्षम है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि डेमोग्राफिक डिविडेंड दिखेगा. अडानी के कोर इंफ्रा प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ता आधार पहले से ही 350 मिलियन उपयोगकर्ताओं का है. ग्रुप मिड टर्म में इसका लाभ उठाने की कोशिश करेगा.
स्टॉक और रेटिंग
अडानी एंटरप्राइजेज : Buy
अडानी सीमेंट (अंबुजा सीमेंट) : Buy
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन : Buy
अडानी ग्रीन : NC
(source : Jefferies)
ग्रुप के पास अपार संभावनाएं
गौतम अडानी ने शेयरधारकों की सालाना बैठक में कहा कि उनका बंदरगाह से लेकर ऊर्जा कारोबार से जुड़ा समूह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और इसका बेस्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने रिकॉर्ड कमाई, कैश की मजबूत स्थिति और सबसे कम कर्ज अनुपात का हवाला देते हुए यह बात कही. अडानी ने कहा कि भारत 2032 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और बुनियादी ढांचे के 20-25 फीसदी की दर से बढ़कर 2,500 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अडानी ग्रुप एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी होने के नाते आने वाले इस अवसर का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है. अडानी ने कहा कि ग्रुप के पास कैश बढ़कर 59,791 करोड़ रुपये हो गया, जो अबतक का हाइएस्ट लेवल है. रिकॉर्ड नतीजों, मजबूत कैश पोजिशन और सबसे कम लोन रेश्यो के साथ हमारे सामने अपार संभावनाएं हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)