scorecardresearch

Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल

Top Performing largecap Stocks : बीते 3 साल में टॉप 100 स्टॉक की बात करें तो इनमें से 40 ऐसे हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. निफ्टी 100 के 40 शेयरों का रिटर्न 3 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रहा.

Top Performing largecap Stocks : बीते 3 साल में टॉप 100 स्टॉक की बात करें तो इनमें से 40 ऐसे हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. निफ्टी 100 के 40 शेयरों का रिटर्न 3 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रहा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bharti Hexacom Share Price Today

Largecap Stocks Return : निफ्टी 100 में शामिल कई दिग्गज शेयरों ने पिछले 36 महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (Pixabay)

Multibagger Largecap Stocks : स्टॉक मार्केट में जब निवेश के जरिए हाई रिटर्न की बात आती है तो बहुत से लोगों का ध्यान मिडकैप या स्मॉलकैप स्टॉक पर जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. बीते 3 साल में फ्रंटलाइन वाले टॉप 100 स्टॉक (Frontline Stocks) की बात करें तो इनमें से 40 ऐसे हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Shares) साबित हुए हैं. निफ्टी 100 के 40 शेयरों का रिटर्न 3 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रहा है. इनमें अधिकतम रिटर्न हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स (HAL) ने दिया, जिसका शेयर 936 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं टॉप 100 (Largecap Stocks) में कुल 90 शेयरों का रिटर्न पाजिटिव रहा. जबकि 10 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 3 साल में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया. 

ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल

सबसे ज्यादा रिटर्न वाले 20 लार्जकैप स्टॉक

Advertisment

हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स (HAL) : 936%
IRFC : 615%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : 529%
ट्रेंट : 520%
वरुण बेवरेजेज : 519%
अडानी पावर : 517%
ABB : 395%
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन : 390%
REC लिमिटेड : 366%
टाटा मोटर्स- DVR : 318% 
TVS मोटर : 296%
केनरा बैंक : 295%
सीमेंस : 277%
M&M : 271%
टाटा पावर : 258%
बैंक आफ बड़ौदा : 244%
कोल इंडिया : 231% 
NTPC : 207%
पंजाब नेशनल बैंक : 204%
टाटा मोटर्स : 191%

हर साल 6 लाख रुपये इनकम की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद इन 2 सरकारी अकाउंट में जमा करें फंड

इन शेयरों ने भी दिया 100% से ज्यादा रिटर्न

3 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 100 स्टॉक में DLF, जिंदल स्टील, भारती एयरटेल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, IRCTC, पावर ग्रिड, इंडिगो, L&T, बजाज होल्डिंग्स, बजाज आटो, IOCL, ONGC, सनफार्मा, Bosch, GAIL (India), अडानी एंटरप्राइजेज, ITC, श्रीराम फाइनेंस, Adani Ports और एसबीआई शामिल हैं. 

इन शेयरों ने कराया नुकसान

हालांकि टॉप 100 में कम से कम 10 स्टॉक ऐसे रहे हैं, जिनमें 3 साल की अवधि में निगेटिव रिटर्न मिला. इनमें अडानी गैस, Wipro, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और एसबीआई कार्ड जैसे शामिल हैं. इनके अलावा निगेटिव रिटर्न वाले स्टॉक्स की लिस्ट में बर्जर पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनीलिवर, श्री सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हैं. 

Stanley Lifestyles : इस आईपीओ में पैसा लगाने की 10 वजह, इश्यू के पहले ही दिन 43% पहुंचा जीएमपी

3 साल में बाजार 50% हुआ मजबूत

बीते 3 साल की बात करें तो सेंसेक्स में 47 फीसदी या 24740 अंकों की तेजी रही है, जबकि इस दौरान निफ्टी में 50 फीसदी या 7800 अंकों की मजबूती आई है. 3 साल में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 106 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 110 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्स 64 फीसदी मजबूत हुआ है. 3 साल में बैंक निफ्टी में 48 फीसदी तेजी आई तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 25 फीसदी मजबूत हुआ है.

Largecap Stocks Frontline Stocks Multibagger Shares Multibagger Largecap Stocks