scorecardresearch

NFO: जियोब्लैकरॉक का न्यू फंड ऑफर लॉन्च, कहां और कैसे करें निवेश?

JioBlackRock AMC ने 5 इंडेक्स फंड्स की अपनी पहली सीरीज को न्यू फंड ऑफर के तहत लॉन्च किया. निवेश के लिए ये फंड्स में JioFinance ऐप, Groww, Zerodha, Paytm Money जैसे SEBI रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

JioBlackRock AMC ने 5 इंडेक्स फंड्स की अपनी पहली सीरीज को न्यू फंड ऑफर के तहत लॉन्च किया. निवेश के लिए ये फंड्स में JioFinance ऐप, Groww, Zerodha, Paytm Money जैसे SEBI रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JFSL NFO, Jio BlackRock NFO 5 Index Fund Launched

New Fund Offer: निवेश के लिए ये NFO आज से खुल रहा है और 12 अगस्त 2025 को बंद होगा.(Image : Pixabay)

Jio BlackRock AMC launches NFO for five index funds : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक के 50:50 ज्वॉइंट वेंचर, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने 5 इंडेक्स फंड्स की अपनी पहली सीरीज को न्यू फंड ऑफर (NFO) के जरिए लॉन्च किया. इस लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने एसेट मैनेजमेंट सेगमेंट में एंट्री की. निवेश के लिए ये NFO आज से खुल रहा है और 12 अगस्त 2025 को बंद होगा.

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ, सिड स्वामीनाथन का कहना है कि “जियोब्लैकरॉक का लक्ष्य है कि वह हर तरह के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करे, चाहे वे निवेश की शुरुआत कर रहे हों या अनुभवी निवेशक हों. यह एनएफओ (NFO) पूरे भारत के लोगों को हमारे डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-आधारित तरीकों का अनुभव करने का न्योता है, ताकि वे इंडेक्स फंड में निवेश के कई फायदों का लाभ उठा सकें. भारत में निवेश को वास्तव में सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए, हम कई तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम भी शुरू कर रहे हैं. इन प्रोग्राम में नए और अनुभवी, दोनों तरह के निवेशकों के लिए आकर्षक जानकारी होगी.”

Advertisment

Also read : ITR-2 फॉर्म के जरिये इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कैसे करें एक्सेल यूटिलिटी का इस्तेमाल, चेक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के इस पहले NFO में कौन-कौन से फंड्स शामिल हैं. नीचे डिटेल चेक करें

नए फंड्स की डिटेल

JioBlackRock Nifty 50 Index Fund    

भारत की 50 सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली कंपनियों में निवेश का मौका (फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर).

JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund

लार्ज कैप कंपनियों के अगले ग्रुप में निवेश, जो भविष्य के लीडर्स हो सकते हैं.

JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

भारत की मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ से मुनाफा कमाने का अवसर .

JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund

स्‍मॉल कैप लेकिन तेजी से बढ़ती नई कंपनियों में निवेश.

JioBlackRock Nifty 8-13 Year G-Sec Index Fund

लंबी अवधि के सरकारी बॉन्ड में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने का मौका.

कहां और कैसे कर सकते हैं निवेश?

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट का NFO निवेश के लिए JioFinance ऐप पर उपलब्ध है. इसके अलावा ये नए इंडेक्स फंड्स Groww, Zerodha, Paytm Money, INDmoney, Dhan, Kuvera जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स और SEBI रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के माध्यम से भी देशभर में एक्सेस किए जा सकते हैं.

Mutual Fund Jio Blackrock Mutual Fund