/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/26/income-tax-ai-image-2025-07-26-16-24-38.jpg)
ITR filing 2025 : ITR-2 फाइल करने के लिए एक्सेल यूटिलिटी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. (AI Generated Image)
How to File ITR-2 Using Excel Utility : अगर आपने सैलरी, कैपिटल गेन, या विदेशों से पैसे कमाए हैं, या आपने अनलिस्टेड शेयर्स में निवेश किया है, तो आपको ITR-2 फॉर्म के जरिये अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा. वित्त वर्ष 2024-25 (एसेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए एक्सेल यूटिलिटी के जरिये ITR-2 फाइल करना अब और भी आसान बना दिया गया है. एक्सेल यूटिलिटी में इस बार 6 अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें शेयर बायबैक में हुए घाटे की रिपोर्टिंग और रियल एस्टेट से होने वाले लाभ में लागत एडजस्ट करने की सुविधा जैसी बातें शामिल हैं. यहां हम समझेंगे कि ITR-2 भरने के लिए एक्सेल यूटिलिटी का कैसे इस्तेमाल करें, लेकिन पहले जान लेते हैं कि यह टैक्स रिटर्न फॉर्म किन टैक्सपेयर्स के लिए है.
ITR-2 किनके लिए है?
ITR-2 फॉर्म उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिनकी इनकम में सैलरी के अलावा प्रॉपर्टी का किराया, कैपिटल गेन, विदेशों से होने वाली आय या अनलिस्टेड शेयर्स जैसे सोर्स शामिल हैं. इनके अलावा ऐसे टैक्सपेयर्स को भी यही फॉर्म भरना होगा, जो किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं या विदेशों में फाइनेंशियल इंटरेस्ट रखते हैं. अगर आपकी इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है या आप हाउस प्रॉपर्टी से नुकसान कैरी फॉरवर्ड करना चाहते हैं, तब भी ITR-2 भरना जरूरी हो जाता है. ITR-2 भरने की पूरी प्रॉसेस को समझने से पहले जान लेते हैं कि इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-2 की एक्सेल यूटिलिटी में क्या नए बदलाव किए हैं.
ITR-2 एक्सेल यूटिलिटी में 6 अहम बदलाव
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर-2 एक्सेल यूटिलिटी (ITR-2 Excel Utility) में 6 बड़े बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव हैं:
शेयर बायबैक से जुड़े नुकसान की रिपोर्टिंग का नया तरीका.
प्रॉपर्टी ट्रांसफर में इंप्रूवमेंट की लागत और खरीद लागत को अलग-अलग भरना.
23 जुलाई 2024 से पहले और बाद के कैपिटल गेन को अलग-अलग भरना.
अनलिस्टेड बॉन्ड्स और डिबेंचर्स की बिक्री की अलग से रिपोर्टिंग.
कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम (CGAS) में जमा रकम की रिपोर्टिंग.
अनलिस्टेड इक्विटी शेयर्स की ज्यादा डिटेल में जानकारी देने का कॉलम.
Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की मनी मेकर स्कीम, 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये
एक्सेल यूटिलिटी के जरिये कैसे भरें ITR-2
एक्सेल यूटिलिटी के जरिये ITR-2 फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए और एक-एक करके फॉलो कीजिए:
Step 1: एक्सेल यूटिलिटी डाउनलोड और ओपन करें
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
“Downloads” सेक्शन में जाएं.
ITR Forms > ITR-2 > Excel Utility को डाउनलोड करें.
Step 2: यूटिलिटी इंस्टॉल और ओपन करें
डाउनलोड की गई ZIP फाइल को एक्सट्रैक्ट करें.
Excel Utility को ओपन करें और “Continue” पर क्लिक करें.
Step 3: Part-A General में मांगी गई जानकारी भरें
नाम, पता, PAN, आधार, जन्म की तारीख, मोबाइल और ईमेल भरें.
रेजिडेंस स्टेटस – निवासी या अनिवासी - में किसी एक को चुनें.
फाइलिंग का टाइप चुनें – ओरिजिनल या संशोधित (Revised).
ITR फाइलिंग सेक्शन और तारीख भरें. अगर नोटिस के जवाब में भर रहे हैं तो डिटेल डालें.
अगर आप पुरानी टैक्स रिजीम को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो “Yes” चुनें.
अगर आपकी इनकम ITR फाइल करने के लिए जरूरी लिमिट से कम है और आप फिर भी रिटर्न भर रहे हैं, तो इसकी वजह भरें.
अगर आप किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं तो कंपनी का नाम, टाइप, PAN, DIN और दूसरी मांगी गई जानकारी भरें.
अगर आपने अनलिस्टेड इक्विटी शेयर्स रखे हैं, तो उसकी जानकारी अंत में दिए गए टेबल में भरें.
Step 4: कैपिटल गेन्स की जानकारी भरें
इस सेक्शन में आपको अपने शेयर्स, म्यूचुअल फंड्स, प्रॉपर्टी वगैरह की बिक्री से होने वाले मुनाफे (Capital Gains) की जानकारी देनी होगी.
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) की जानकारी
अगर आपने प्रॉपर्टी बेची है तो उसकी खरीद और बिक्री की तारीख, बिक्री की रकम और स्टांप ड्यूटी की वैल्यू भरें. खरीद की लागत, इंप्रूवमेंट की लागत और ट्रांसफर का खर्च जोड़ें.
शेयर्स या म्यूचुअल फंड बेचे हैं तो उनका बिक्री मूल्य, खरीद की लागत और खर्च भरें.
STCG का कैलकुलेशन करें.
अगर आपने कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम (CGAS) में रकम जमा की है तो उसकी जानकारी भरें.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) की जानकारी
खरीद और बिक्री की तारीख, बिक्री मूल्य और स्टांप वैल्यू भरें.
खरीद की लागत, इंप्रूवमेंट की लागत और ट्रांसफर का खर्च दर्ज करें.
सेक्शन 54, 54B, 54F, 54EC के तहत मिलने वाली छूट का डिटेल भरें.
ध्यान रहे कि 23 जुलाई 2024 से पहले और बाद के कैपिटल गेन को अलग-अलग दर्ज करना होगा.
अनलिस्टेड बॉन्ड्स या डिबेंचर्स की बिक्री की जानकारी भी भरें.
Step 5: कैपिटल लॉस का सेट-ऑफ
अगर कैपिटल गेन के साथ ही कोई लॉस (Capital Loss) भी हुआ है, तो उसे इस सेक्शन में दर्ज करें.
Step 6: फॉर्म सबमिशन
सारी शीट्स को भरने के बाद “Validate” पर क्लिक करें.
“Part A – General” टैब में जाएं और “Calculate Tax” पर क्लिक करें.
फाइल को सेव करें और XML फाइल को JSON में बदलें.
JSON फाइल को इनकम टैक्स पोर्टल पर अपलोड करें.
अंत में ई-वेरिफाई करके ITR फाइलिंग प्रॉसेस पूरी करें.
कनफ्यूजन है तो एक्सपर्ट की मदद लें
अगर आपको ITR-2 के जरिये टैक्स फाइलिंग (Itr Filing) करनी है, तो एक्सेल यूटिलिटी इसका एक आसान और प्रैक्टिकल तरीका है. ऊपर दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते हुए आप यह काम पूरा कर सकते हैं. अगर आपकी इनकम के डिटेल ज्यादा कॉम्प्लेक्स नहीं हैं, तो यह तरीका सुविधाजनक और भरोसेमंद है. लेकिन अगर आपको इसमें कनफ्यूजन लग रहा है या आपकी इनकम के डिटेल काफी उलझे हुए हैं, तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग (Income Tax Return Filing) के लिए एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए. अगर आपको ITR-2 के जरिये अपना इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरना चाहते हैं, तो इस बारे में जरूरी जानकारी यहां क्लिक करके ले सकते हैं.